scriptसडक़ खुदाई में मिली सुरंग, यहां फिल्टर होता था अंग्रेजों का पानी | tunnel found in indore, british filtered water on it | Patrika News
इंदौर

सडक़ खुदाई में मिली सुरंग, यहां फिल्टर होता था अंग्रेजों का पानी

सडक़ खुदाई में मिली सुरंग, यहां फिल्टर होता था अंग्रेजों का पानी

इंदौरMar 12, 2019 / 12:39 pm

हुसैन अली

surang

सडक़ खुदाई में मिली सुरंग, यहां फिल्टर होता था अंग्रेजों का पानी

इंदौर. आजाद नगर में खुदाई के दौरान मिली सुरंग यहां से पानी सप्लाय के लिए बनाई गई थी। रविवार शाम को सुरंग सामने आने के बाद सोमवार को निगम के अफसर यहां पहुंचे, उन्होंने इसका निरीक्षण किया। जिसके बाद ये रिपोर्ट दी गई है।
आजाद नगर में सीवरेज लाइन डालने के दौरान की गई खुदाई में एक सुरंग मिली थी। इसके बाद इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके साथ ही होलकर कॉलेज के छात्र भी इसका निरीक्षण करने पहुंचे। वहीं सोमवार सुबह निगम के जोनल अधिकारी शांतिलाल यादव भी पहुंचे। यादव ने निरीक्षण के बाद रिपोर्ट तैयार की है। उनके मुताबिक ब्रिटिशकाल में रेसीडेंसी क्षेत्र जहां अंग्रेजों की छावनी थी वहां पीने का पानी नदी से ही सप्लाय किया जाता था। नदी के पानी को साफ करने के लिए यहां पर अंग्रेजों ने एक फिल्टर प्लांट भी लगाया था।

Hindi News / Indore / सडक़ खुदाई में मिली सुरंग, यहां फिल्टर होता था अंग्रेजों का पानी

ट्रेंडिंग वीडियो