सुबह ग्यारह बजे कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह यादव वहां पहुंच गए। उसके बाद पुलिसकर्मियों पर रौब झाड़ने लगे। पहले कांग्रेस नेता ने ट्रैफिक पुलिस को हड़काना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में आप सुन सकते हैं कि कैसे नेताजी जवान को कह रहे हैं कि तुम्हें बात करने की तमीज नहीं है। मैं तुम्हें आप कह रहा हूं और तुम मुझे तुम बोल रहे हो। इस पर पुलिसकर्मी कहता है कि मैं तमीज से बात कर रहा हूं, आप बदतमीजी कर रहे हो। उस पर नेता बोलता है कि मैं तुम्हें सस्पेंड करवा दूंगा। दोनों में काफी बहस होती है।
पुलिसकर्मी के साथ बहस होते देख सब इंस्पेक्टर उज्मा खान वहां पहुंच गई। उसने कहा कि आप इसे सस्पेंड करवाने की बात कर रहे हो तो ये इतना भी न बोले। करवाओ सस्पेंड, मैं जाकर सब बताऊंगी। उसके बाद सब इंस्पेक्टर बोलती है कि आरिफ अकील को जानते हो, जवाब में कांग्रेस नेता बोलता है कि हां, जानता हूं, मेरे परिवार के हैं। उस पर सब इंस्पेक्टर बोलती है कि मैं मंत्री आरिफ अकील की भतीजी हूं। करवाओ सस्पेंड, मैं भी देखती हूं।
वहीं, कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि पुलिस यहां दो-तीन महीने से वाहन चालकों को रोककर अवैध वसूली कर रहे हैं। लोगों की शिकायत पर गया तो पुलिसकर्मियों ने अभ्रदता की। सब इंस्पेक्टर ने खुद को मंत्री आरिफ अकील की भतीजी बताया। मैंने अकील से बात की तो उन्होंने कोई भी रिश्तेदार होने से इनकार कर दिया।