scriptइंदौर की तर्ज पर स्टेशन को स्वच्छता में नंबर-1 लाने में जुटा रेलवे मंडल | Railway Board to bring the station number 1 in cleanliness on the line | Patrika News
इंदौर

इंदौर की तर्ज पर स्टेशन को स्वच्छता में नंबर-1 लाने में जुटा रेलवे मंडल

डीआरएम ने किया स्टेशन का दौरा: उज्जैन और रतलाम स्टेशन भी दौड़ में

इंदौरMar 11, 2019 / 04:56 pm

रीना शर्मा

indore

इंदौर की तर्ज पर स्टेशन को स्वच्छता में नंबर-1 लाने में जुटा रेलवे मंडल

इंदौर. देश में सबसे स्वच्छ शहर का खिताब लेने के बाद अब इंदौर रेलवे स्टेशन को भी देश में स्वच्छता में नंबर वन बनाने के प्रयास शुरू हो गए हैं। स्वच्छता सर्वे टीम कभी भी इंदौर रेलवे स्टेशन का दौरा कर सकती है।
रतलाम रेल मंडल इंदौर सहित रतलाम व उज्जैन स्टेशन को सफाई में नंबर वन लाने की दौड़ में बनाने की कोशिश में है। सभी स्टेशनों पर सफ ाई व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसके लिए वन टू वन अफसरों की मॉनिटरिंग की जा रही है। रविवार को इंदौर स्टेशन का डीआरएम आरएन सुनकर ने दौरा कर पातालपानी और कालाकुंड में रखे स्क्रैप से तैयार कीं सुंदर आकृतियों को इंदौर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रखवाया। और भी आकृतियां तैयार कर सभी प्लेटफ ार्मों पर रखा जाएगा। देखा जा रहा कि स्टेशन से निकलने वाले कचरा से खाद बनाने की यूनिट बनाई जा सके।
47वें नंबर पर था इंदौर स्टेशन- 2018 के स्वच्छता सर्वे 332 स्टेशनों को शामिल किया गया था, जिसमें पहले नंबर पर जयपुर और 47 वे नंबर पर इंदौर स्टेशन का नंबर पर रहा था। इसके बाद से लगातार स्टेशन को साफ और स्वच्छ बनाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। इंदौर स्टेशन पर डेंटिंग पेंटिंग के अलावा चित्रकारी भी कराई गई है। स्टेशन बिल्डिंग का भी रंगरौगन कर अव्वल लाने के भरकर प्रसाय किए जा रहे हैं। डीआरएस सुनकर ने दावा किया है इस बार इंदौर स्टेशन नंबर बन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
हराभरा होगा स्टेशन

रेलवे स्टेशन को पर्यावरण का ध्यान रख हरा-भरा किया जाएगा। दो व तीन नंबर प्लेटफ ार्म के बीच खाली जगह में ऐसे पौधे लगाएंगे, जो सुंदरता भी बढ़ाएं। वहीं शहर में बने सेल्फी पाइंड ‘आई लव इंदौर’ की तर्ज पर स्टेशन पर भी सेल्फ ी प्वाइंट डेवलप किए जाएंगे।
अफसरों को सौंपा जिम्मा

डीआरएम ने डिप्टी एसएस के अलावा स्टेशन के क्षेत्रीय अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी है कि वे लगातार स्वच्छता का ध्यान रखें। केवल एक अधिकारी की जिम्मेदारी नहीं होगी। किसी भी अधिकारी को गंदगी दिखती है तो वह मौके पर खड़े रहकर इसे साफ कराएं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सीसीटीवी को भी दुरुस्त कराया जाए ताकि ट्रेन से उतरने व चढऩे वाले ऐसे यात्री तो गंदगी करते हैं तो उन पर भी चालानी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने स्टेशन पर लगातार अनाउंस कराया जाए जाने के निर्देश दिए कि गंदगी न करें।

Hindi News / Indore / इंदौर की तर्ज पर स्टेशन को स्वच्छता में नंबर-1 लाने में जुटा रेलवे मंडल

ट्रेंडिंग वीडियो