scriptरेल यात्रियों को मिलने वाली है बड़ी सौगात, इन राज्यों के बीच दौड़ेंगी तेज रफ्तार ट्रेनें | rail passengers are going to get a big gift indore dahod railway track | Patrika News
इंदौर

रेल यात्रियों को मिलने वाली है बड़ी सौगात, इन राज्यों के बीच दौड़ेंगी तेज रफ्तार ट्रेनें

इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने लंबे समय से रुके हुए इंदौर से दाहोद रेलवे लाइन के काम को दोबारा शुरु कराने की केंद्र सरकार से स्वीकृति के साथ रेलवे बोर्ड की अनुमति ले ली है।

इंदौरDec 16, 2021 / 08:44 pm

Faiz

News

रेल यात्रियों को मिलने वाली है बड़ी सौगात, इन राज्यों के बीच दौड़ेंगी तेज रफ्तार ट्रेनें

इंदौर. इंदौर शहर को मध्य प्रदेश का व्यापारिक शहर कहा जाता है। ऐसा इसलिए भी कि, यहां से देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक बड़े पैमाने पर व्यापार किया जाता है। ऐसे में इस शहर से आवाजही जितनी सुलभ होगी, शहर में व्यापार के मार्ग उतने अधिक खुलेंगे। इसी के चलते इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने लंबे समय से रुके हुए इंदौर से दाहोद रेलवे लाइन के काम को दोबारा शुरु कराने की केंद्र सरकार से स्वीकृति के साथ रेलवे बोर्ड की अनुमति ले ली है।


सांसल लालवानी के अनुसार, इस रुके हुए कार्य को जल्द ही दौबारा शुरु किया जाएगा। इससे न सिर्फ रेल यात्रियों के लिए यात्रा की सुविधाएं बढ़ेंगी, बल्कि मध्य प्रदेश से गुजरात के बीच कनेक्टिविटी भी और बेहतर होगी। साथ ही साथ व्यापारिक गतिविधियां भी तेज हो सकेंगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- MP बोर्ड में बड़े बदलाव की तैयारी, मैथ्स के स्टूडेंट्स को मिलेगा ये ऑप्शन


रेलवे बोर्ड से मिली स्वीकृति

News

आपको बता दें कि, लंबे समय से इंदौर-दाहोद रेल मार्ग के कार्य को पूरा करने की मांग की जा रही है। इसी के चलते सांसद शंकर लालवानी ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव से मुलाकात कर काम शुरू करने की स्वीकृति देने की मांग भी की थी, जिसपर अब रेलवे बोर्ड की ओर से स्वीकृति मिल गई है। अब सिर्फ कुछ कागजी व्यवस्थाएं पूरी होने के साथ ही इंदौर से दाहोद रेलवे लाइन का रुका हुआ काम शुरू हो जाएगा।

 

पढ़ें ये खास खबर- मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में भर्ती आवेदन का आखिरी दिन, सैलरी 50 हजार से ढाई लाख प्रतिमाह


प्रदेश के इन शहरियों को सीधा फायदा

News

बता दें कि, दाहोद रेलवे लाइन प्रोजेक्ट में वाया झाबुआ, सरदारपुर, धार, पीथमपुर 200.97 किलोमीटर से ज्‍यादा की रेलवे लाइन का काम जल्‍द शुरू होगा। रेलवे के पास मौजूदा समय में करीब 175 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध है। वहीं, संसाद लालवानी ने आने वाले समय मे आवश्यक बजट बढ़ाने के लिए प्रावधान करने का आग्रह किया है। ऐसे में इस रेल मार्ग के पूर्ण होने से मध्‍यप्रदेश से गुजरात के बीच बड़े छोटे शहरों के बीच कनेक्टिविटी तो सुधरेगी ही, जिसका सीधे तौर पर प्रदेश के इंदौर से पीथमपुर, धार, सरदारपुर, झाबुआ को लाभ होगा।

 

चमत्कार : लड़की के ऊपर से गुजर गई ट्रेन और खरोंच तक नहीं आई, हैरान कर देगा वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x866ihm

Hindi News / Indore / रेल यात्रियों को मिलने वाली है बड़ी सौगात, इन राज्यों के बीच दौड़ेंगी तेज रफ्तार ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो