इंदौर-बुधनी रेल लाइन में आई बड़ी अड़चन
इंदौर-बुधनी रेल लाइन प्रोजेक्ट को लेकर हुई बैठक के दौरान इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन को लेकर इंदौर जिले में जो भूमि अधिग्रहण के मुद्दे थे वो पूरी तरह से सुलझा लिए गए हैं और जमीन अधिग्रहण कर रेलवे को सौंपते हुए पूरा पजेशन दिलवा दिया गया है। बता दें कि इंदौर में भले ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है लेकिन अन्य जिलों में अभी भी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया किसानों के विरोध के कारण चल रही है जिसके कारण काम में देरी हो रही है।
150 किमी. कम होगी इंदौर-जबलपुर की दूरी
बता दें कि इंदौर से बुधनी होते हुए गाडरवारा से जबलपुर तक नई रेल लाइन बिछाई जानी है। 342 किमी. लंबी इस रेल लाइन परियोजना के पूरा होने के बाद इन शहरों के बीच सफर करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा और समय की भी बचत होगी। नई रेल लाइन बनने के बाद जबलपुर-इंदौर के बीच की दूरी महज 5-6 घंटे में पूरी कर ली जाएगी और जबलपुर से गाडरवारा होते हुए बुधनी से सीधे इंदौर का सफर किया जा सकेगा। फिलहाल जबलपुर से इंदौर जाने के लिए भोपाल और उज्जैन के रास्ते जाना पड़ता था। इससे इंदौर से जबलपुर की दूरी लगभग 150 किलोमीटर कम हो जाएगी।