scriptचाय बेच रहे ‘कलेक्टर’, तीन साल में तीन आउटलेट पर 20 लाख की कमाई | Millions earned from collector ki chay | Patrika News
इंदौर

चाय बेच रहे ‘कलेक्टर’, तीन साल में तीन आउटलेट पर 20 लाख की कमाई

कलेक्टर की चाय बेचकर युवा कमा रहे लाखों रुपए, शहर के यंग इनोवेटर्स का कमाल, लोगों को पसंद आ रहा टेस्ट

इंदौरOct 14, 2022 / 12:04 pm

deepak deewan

tea.png

कलेक्टर की चाय बेचकर युवा कमा रहे लाखों रुपए

भंवरकुआं. शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्रों में से एक भवरकुंआं और भोलाराम उस्ताद मार्ग, जहां मप्र के अलावा कई अन्य राज्यों के युवा पढ़ाई और सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए आते हैं। कई पढ़ाई पूरी करने के बाद घर चले जाते हैं तो कई सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले चयनित न होने पर हौसला छोड़ देते हैं। इनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं जो नौकरी ना मिलने पर हिम्मत ना हारते हुए खुद का व्यवसाय शुरू करने का जोखिम लेते हैं। ऐसे ही तीन युवा यहां कलेक्टर बनने का सपना लेकर आए पर चाय बेचने लगे. अब ये लाखों कमा रहे हैं और कई आउटलेट खोल रहे हैं. इसी के साथ ये तीनों अन्य युवाओं का आदर्श भी बन गए हैं.
कलेक्टर-कलेक्टर कहने पर कलेक्टर की चाय के नाम से चाय की दुकान खोल ली – युवा राहुल जगदेव, शिव कुमार, भुपेश चौहान घर से सिर्फ इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने आए और साथ में कलेक्टर बनने के सपने के लिए तैयारी में भी जुटे रहे। ये तीनों कलेक्टर तो नहीं बन पाए लेकिन लोगों के कलेक्टर-कलेक्टर कहने पर कलेक्टर की चाय के नाम से चाय की दुकान खोल ली जिससे आज लाखों रुपए की कमाई रहे हैं।
बता दें कि मात्र 50 हजार की लागत से कोरोना काल में ठेले पर चाय बेचना शुरू किया था। जो लॉकडाउन लगने से बंद भी हुआ लेकिन हार न मानते हुए लॉकडाउन खुलने के बाद फिर से चाय बेचने का काम शुरू किया। चाय का स्वाद अच्छा और अलग होने धंधा अच्छा चल पड़ा।
चाय के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए इंदौर में तीन आउटलेट भी खोल चुके – पेशे से इंजीनियर यह तीनों युवा आज तक अपने चाय के व्यवसाय से 20 लाख से अधिक पैसे कमा चुके हैं। साथ ही अपने चाय के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए इंदौर में तीन आउटलेट भी खोल चुके हैं और चौथे की तैयारी में हैं।

Hindi News / Indore / चाय बेच रहे ‘कलेक्टर’, तीन साल में तीन आउटलेट पर 20 लाख की कमाई

ट्रेंडिंग वीडियो