गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि, इंदौर में फिल्म ‘लुका छिपी’ की शूटिंग के दौरान उपयोग किए गए वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर की साम्यता पर उठा विवाद अनावश्यक है। मेरी संबंधित पक्ष को ऐसे विवाद से बचने और शिकायत वापस लेने की सलाह है।
यह भी पढ़ें- रतलाम की बेटी का कमाल, एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 100 मीटर बाधा दौड़ में जीता गोल्ड
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात
उन्होंने आगे कहा कि, विक्की कौशल और सारा अली अदाकारी में बन रही फिल्म के संबंध में शिकायत इंदौर में हुई है। मैरे ख्याल से इस तरह की शिकायतों से बचना चाहिए। क्योंकि, हर फिल्म की शुरुआत में लिखा आता है कि, ‘फिल्म में दिखाए जाने वाले चित्रण का किसी भी सत्यता से वास्ता नहीं। वास्तविक जीवन या सत्यता से इसका जुड़ाव मात्र संयोग होगा।’ इसलिए इसे किसी भी सत्यता से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। ऐसा वो खुद ही लिखते हैं।
गृहमंत्री ने कहा कि, मध्य प्रदेश अतिथि देवो भव की धारणा का पालन करता है, जो अतिथि यहां आए हैं उनका स्वागत है। इसलिए मैं शिकायत करता से निवेदन करता हूं कि, उन्हें इस तरह की शिकायत से बचना चाहिए। हमारे यहां सभी कलाकारों का सम्मान है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता की हत्या : धारदार हथियार से रेता गला, लहूलुहान हालत में कमरे में मिला शव
क्या है मामला?
आपको बता दें कि, इन दिनों फिल्म लुका-छुपी 2 की शूटिंग के सिलसिले में अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों संबंधित क्रू मेंबर्स के साथ इंदौर में शूटिंग कर रहे हैं। पिछले दिनों विक्की और सारा का बाइक पर शहर की सड़कों पर घूमते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में रहा था। वीडियो एरोड्रम इलाके में रहने वाले जय सिंह यादव ने भी देखा। इसपर जयसिंह ने गाड़ी की नंबर प्लेट उनके वाहन की होना बताते हुए इंदौर पुलिस में शिकायत की थी।
स्कूलों में बच्चों की वैक्सीनेशन को लेकर दिखा उत्साह, वैक्सीन के लिए लगी लंबी कतारें – देखें Video