यहां करें आवेदन
इन्फोसिस में कैंपस भर्ती प्रक्रिया के इच्छुक अभ्यर्थी 12 अगस्त तक आवेदन ई-मेल rajni_231609@infosys.com पर भेज सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता- बीई/बीटेक, एमई/एमटेक किसी भी विषय में और एमसीए/एमएससी, कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैथेमेटिक्स, फिजिक्स, स्टेटिस्टिक्स, आइटी व इंफॉर्मेशन साइंस जरूरी है। आवेदक 2020 या 2021 बैच से पासआउट होना चाहिए।
Must See: कॉलेज एडमिशनः ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में इस गलती से रुका वेरीफिकेशन ऐसे करें सही
इसमें तकनीकी व प्रबंधन दोनों स्ट्रीम के युवाओं के आवेदन बुलाए गए हैं। कोरोना से युवाओं में बढ़ रही बेरोजगारी देख सीएम शिवराज सिंह चौहान ने टीसीएस और इन्फोसिस को उनकी लीज शर्तें याद दिलाते हुए नाराजगी जताई थी। पत्रिका ने दोनों कंपनियों के वादों की हकीकत बताते हुए मुद्दा सरकार के सामने रखा था। उच्च स्तरीय आदेश के बाद प्रशासन ने दोनों कंपनियों को नोटिस देकर जमीन उपयोग व रोजगार की जानकारी मांगी। इससे कंपनियों के उच्च प्रबंधन स्तर पर हड़कंप मच गया।
Must See: बीएडः टीचर बनने में युवाओं की रुचि एडमिशन के लिए 47 हजार पंजीयन
जांच में भी दोनों कम्पनियों के लीज उलंघन का मामला सामने आया था। इसके बाद दोनों कम्पनियों ने नोटिस का जवाब देकर कहा था कि योग्य उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं इसलिए देरी हो रही है।कंपनियों ने प्रशासन के साथ ही उच्च स्तर पर ही अपना पक्ष रखने की मंशा जाहिर की थी। प्रदेश के आईटी मंत्री पारस सचलेचा ने दोनों कम्पनियों का कैंपस निरीक्षण कर चर्चा की थी।
Must See: सांसद, विधायकों को एक से अधिक पेंशन क्यों – हाईकोर्ट
कंपनी का वादा
– कंपनी को सुपर कॉरिडोर पर 130 एकड़ जमीन रियायत दरों पर दी गई थी, 50 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के युवाओं को देना था।
– 10 साल में 13 हजार प्रत्यक्ष रोजगार देने का वादा किया था कंपनी ने रोजगार दिया मात्र 672 युवाओं को।
खबर का असर
दोनों कम्पनियों के जमीन लेने के बाद प्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं देने के मामले को पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर के बाद ही सरकार हरकत में आई और आखिर प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।