scriptCyber Fraud : मेट्रो अफसर से 2 लाख की ठगी, जालसाजों ने 48 घंटे तक करके रखा Digital House Arrest | Cyber ​​Fraud Metro officer 2 lakh rupees duped fraudsters put him under 48 hours digital house arrest | Patrika News
इंदौर

Cyber Fraud : मेट्रो अफसर से 2 लाख की ठगी, जालसाजों ने 48 घंटे तक करके रखा Digital House Arrest

Cyber Fraud : इस बार डिजिटल जालसाजों ने मेट्रो रेल कार्पोरेशन कंपनी के एक अधिकारी को शिकार बनाया है। अपराधियों ने 48 घंटे तक अफसर को हाउस अरेस्ट कर उनसे 2 लाख ठगे हैं।

इंदौरAug 15, 2024 / 08:58 am

Faiz

Cyber Fraud
Cyber Fraud : मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शहर में इ ठगों द्वारा लोगों को हाउस अरेस्ट कर ठगी का शिकार बनाने के मामलों में भी खासा तेजी आ री है। सामने आए ताजा मामले में इन डिजिटल जालसाजों ने इंदौर मेट्रो रेल कार्पोरेशन कंपनी के एक अधिकारी को ही अपना शिकार बना लिया। अपराधियों ने 48 घंटे तक अफसर को हाउस अरेस्ट कर उससे 2 लाख रुपए की ठगी की है।
स्काइप एप से संपर्क कर अपराधियों ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अफसर बताया। साथ ही कहा कि आपके आधार नंबर पर जारी मोबाइल सिम का इस्तेमाल ड्रग्स ट्रैफिकिंग में हुआ है। आपके खाते में भी 1 लाख रुपए जमा हुए हैं। ऐसे में अब सीबीआई भी आप पर निगरानी कर रही है। आप किसी से बात न करें, वरना पुलिस आपको अरेस्ट कर लेगी।
यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- कलेक्टर के पास पहुंची दो महिलाएं, बोलीं- ‘साहब हमारे पति जिंदा हैं…’, बेहद गंभीर है वजह

UPI से जमा कराई राशि

इस तरह कानूनी डर बताकर अपराधियों ने 12 अगस्त को यूपीआई से 99 हजार रुपए और 13 अगस्त को भी 99 हजार रुपए जमा करवाए। अपराधियों ने मेट्रो के अधिकारी से उनके बैंक खातों की जानकारी ली। अपराधियों के झांसे में आकर उन्होंने सारी जानकारी भी उन्हें दे दी। मामले में मेट्रो के अफसर को ठगी का अहसास होने पर बुधवार को क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें- इंदौर में नहीं चलेगीं यात्री बसें, यात्रियों को इस तरह करना होगा सफर

इस तरह 4 दिन में साइबर ठगों ने की वारदात

शनिवार सुबह 10.30 बजे : मेट्रो के अधिकारी को मोबाइल पर पहला काल आया।
शनिवार शाम 4 बजे : स्काइप एप से कॉल आया और सामने से कहा गया कि किसी से भी बात न करें। घर में ही रहें, आप पर नजर रखी जा रही है।
रविवार दिनभर घर पर अधिकारी को रोके रखकर स्काइप एप पर बात की जाती रही।
सोमवार शाम 4 बजे अधिकारी से यूपीआइ से 99 हजार रुपए डलवाए।
मंगलवार शाम रो भी करीब 4 बजे अधिकारी से दौबारा यूपीआई पर 99 हजार रुपए ट्रांसफर कराए।

Hindi News / Indore / Cyber Fraud : मेट्रो अफसर से 2 लाख की ठगी, जालसाजों ने 48 घंटे तक करके रखा Digital House Arrest

ट्रेंडिंग वीडियो