आपको बता दें कि, शहर के परदेसी पुरा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले राजकुमार ब्रिज के पास अजमेरा वायर कंपनी है। कंपनी ने एक साथ 7 कर्मचारियों नौकरी से निकला दिया था। इसके कारण एक साथ जमनाधार विश्वकर्मा, दीपक सिंह, राजेश मेमियोरिया, देवीलाल करेडिया, रवि करेड़िया, जितेंद्र धमनिया और शेखर वर्मा ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। आनन-फानन में कर्मचारियों को एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। वहीं, कर्मचारियों के इलाज में जुटे डॉक्टरों का कहना है कि, जहर खाने वाले सभी कर्मचारियों की हालत फिलहाल नाजुक है। परदेशीपुरा थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- सीरियल किलर को है चौकीदारों से नफरत, चुन चुनकर कर रहा है मर्डर, हत्या का पैटर्न और समय एक
अन्य कर्मचारियों और प्रबंधन से पूछताछ में जुटी पुलिस
फिलहाल, इस बात का खुलासा अबतक नहीं हो सका है कि, कंपनी ने एक साथ इन सातों कर्मचारियों को नौकरी से क्यों निकाला है। पुलिस की पहली तफ्तीश इसी से शुरु करने जा रही है। पुलिस का कहना है कि, पहले कंपनी के अन्य कर्मचारियों और कंपनी प्रबंधन से पूछताछ करने के बाद ही संबंदित कर्मचारियों द्वारा किए गए आत्महत्या के प्रयास के संबंध में कुछ कहा जा सकता है।
शिवपुरी में शिक्षकों का विवाद बना छात्रों की मुसीबत, देखें वीडियो