घी – 4 टेबल स्पून
कलौंजी – 1/4 छोटी चम्मच
नमक – ½ छोटी चम्मच स्टफिंग के लिए खसखस – 1/4 कप
तेल – तलने के लिए
जीरा – 1 छोटी चम्मच
हींग – 1 पिंच
साबुत गरम मसाले- लौंग 3, काली मिर्च 8 से 10, बड़ी इलायची 2, दालचीनी ½ इंच टुकडा़
धनिया पाउडर – 1 छोटी चम्मच
अदरक का पेस्ट – ½ छोटी चम्मच
कलौंजी – 1/4 छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच से थोडी़ कम
नमक – ½ छोटी चम्मच या स्वादानुसार
अमचूर पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच
मैदा किसी डोंगे में निकालिए। इसमें तीन टेबल स्पून घी, कलौंजी और नमक डाल लीजिए। सारी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाइए। आटे में थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए, पूरी के आटे जैसा आटा गूंथिए। गूंथे आटे को सैट होने के लिए 15 से 20 मिनिट के लिए ढककर रख दीजिए। आटा सैट होकर तैयार हो जाएगा।
जब तक आटा सैट हो, तब तक स्टफिंग तैयार कर लीजिए। इसके लिए, सबसे पहले साबुत मसाले भून लीजिए। पैन में दालचीनी, काली मिर्च, लौग, बडी़ इलायची के दानों, जीरा, हींग और कलौंजी को डालकर हल्का सा भून लीजिए। मसालों को प्याले में निकाल लीजिए।
आटा सैट होकर तैयार है, हाथ पर थोडा़ सा घी लगाकर आटे को मसल लीजिए। फिर इस आटे से लोई बना लीजिए, इतने आटे से 16 से 17 लोई तोड़ लीजिए। इसके बाद एक लोई उठाकर चकले पर रखिए और बेलन से ढाई-तीन इंच के व्यास में बेलिए। बेली हुई लोई पर 1 चम्मच स्टफिंग रखिए और इसे चारों ओर से उठाकर स्टफिंग को अच्छे से बन्द कीजिए। फिर भरी हुई लोई को दूसरी हाथ की हथेली से दबा कर चपटा करके थाली में एक ओर रखिए। सभी लोई को इसी तरह भरकर चपटा करके प्लेट में रख लीजिए।
कड़ाही में तेल डालकर गरम कीजिए। एक भरी हुई लोई उठाइए और कम दबाव डालते हुए, पूरी बेलिए, गरम तेल में पूरी को डालिए और मध्यम आग पर पलट-पलट कर ब्राउन होने तक तल लीजिए। तली हुई पूरी निकाल कर, प्लेट में बिछे नेपकिन पेपर पर रखिए। एक-एक करके सारी पूरियां इसी तरह से बेलकर और फ्राय करके तैयार कर लीजिए।