scriptनींबू के रस से सांस की समस्या में मिल सकती है राहत | Lemon juice can provide relief in respiratory problems | Patrika News
हुबली

नींबू के रस से सांस की समस्या में मिल सकती है राहत

डॉ. विजय संकेश्वर ने कहा कि नींबू का रस नाक में डालने से बेहतर नतीजे सामने आए हैं। दिन में दो बार तीन-चार बूंद नींबू का रस डालना चाहिए। इस प्रकार नींबू का रस डालने से 30-45 मिनट में फेफड़ों में जमा कफ बाहर निकलेगा।

हुबलीApr 25, 2021 / 10:12 pm

MAGAN DARMOLA

नींबू के रस से सांस की समस्या में मिल सकती है राहत

नींबू के रस से सांस की समस्या में मिल सकती है राहत

हुब्बल्ली. वीआरएल समूह संस्था के चेयरमैन डॉ. विजय संकेश्वर ने कहा कि कोविड-19 के दौरान नींबू के रस को नाक में डालने से आधे घंटे में ही फेफड़ों में जमा कफ बाहर निकलकर सांस की समस्या ठीक होगी। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के अतिरिक्त रकीब दो सौ जनों ने इसे आजमाया है। इसके असरदार नतीजे सामने आए हैं।

डॉ. विजय संकेश्वर ने कहा कि नींबू का रस नाक में डालने से बेहतर नतीजों को देखा है। दिन में दो बार तीन-चार बूंद नींबू का रस डालना चाहिए। इस प्रकार नींबू का रस डालने से 30-45 मिनट में फेफड़ों में जमा कफ बाहर निकलेगा। इससे सांस सामान्य स्थिति को आएगी। इसस ऑक्सीजन पर स्थित दबाव कम होकर 80 प्रतिशत अस्पतालों के बिस्तर खाली होंगे। इस घरेलू उपचार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। राज्य की जनता के इसे अपनाने से ऑक्सीजन पर दबाव कम होगा। इस तरीके को अपनाने के साथ चिकित्सा सलाह, इलाज को अपनाना चाहिए।

Hindi News / Hubli / नींबू के रस से सांस की समस्या में मिल सकती है राहत

ट्रेंडिंग वीडियो