डॉ. विजय संकेश्वर ने कहा कि नींबू का रस नाक में डालने से बेहतर नतीजों को देखा है। दिन में दो बार तीन-चार बूंद नींबू का रस डालना चाहिए। इस प्रकार नींबू का रस डालने से 30-45 मिनट में फेफड़ों में जमा कफ बाहर निकलेगा। इससे सांस सामान्य स्थिति को आएगी। इसस ऑक्सीजन पर स्थित दबाव कम होकर 80 प्रतिशत अस्पतालों के बिस्तर खाली होंगे। इस घरेलू उपचार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। राज्य की जनता के इसे अपनाने से ऑक्सीजन पर दबाव कम होगा। इस तरीके को अपनाने के साथ चिकित्सा सलाह, इलाज को अपनाना चाहिए।