scriptसपा के संभल दौरे पर केशव प्रसाद मौर्य ने दिया बड़ा बयान, कहा-घटना की मुख्य अपराधी समाजवादी पार्टी  | Keshav Prasad Maurya gave a big statement on SP's Sambhal tour, said - Samajwadi Party is the main culprit of the incident. | Patrika News
लखनऊ

सपा के संभल दौरे पर केशव प्रसाद मौर्य ने दिया बड़ा बयान, कहा-घटना की मुख्य अपराधी समाजवादी पार्टी 

Keshav Prasad Maurya on Samajwadi Party: संभल में हुए हिंसा के बाद के राजनीतिक बयान आने शुरू हो गए हैं। सपा ने संभल में अपना डेलीगेशन भेजने की योजना बनाई जिसपर पुलिस ने रोक लगा दी है। इसपर केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है। आइये बताते हैं डिप्टी सीएम ने क्या कहा ? 

लखनऊNov 30, 2024 / 05:01 pm

Nishant Kumar

Keshav Prasad Maurya

Keshav Prasad Maurya

Keshav Prasad Maurya on Samajwadi Party: संभल के शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। प्रदेश में सपा ने विधानसभा नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में डेलीगेशन भेजने का एलान किया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें कानून गड़बड़ाने का हवाला देकर जाने से रोक दिया। इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर जमकर निशान साधा। 

Keshav Prasad Maurya ने क्या कहा ? 

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संभल में जो घटना हुई उसकी दोषी समाजवादी पार्टी है। उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी हार का सामना करना पड़ा है। प्रतिनिधिमंडल भेजना एक नाटक है, यह वोट बैंक की राजनीति है।

अखिलेश यादव से कही ये बात 

आगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी का सफाया हो रहा है। उनका वोट बैंक खिसक गया है। मैं अखिलेश यादव से कहना चाहूंगा कि आप अपनी पार्टी का ख्याल रखें और संभल या उत्तर प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश न करें।
यह भी पढ़ें

सपा नेताओं के संभल जाने पर लगी रोक, घर में हुए नजरबंद, संभल डीएम ने जारी किया निर्देश 

पुलिस ने डेलीगेशन को संभल आने से रोका 

संभल में हुई हिंसा हिंसा के कारण और सच्चाई का पता लगाने के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने डेलीगेशन को संभल भेजने की सूचना जारी की। पार्टी के नेताओं को संभल प्रशासन ने संभल आने से रोका। उत्तरप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष की अगुआई में ये प्रतिनिधिमंडल बनाया गया।  

Hindi News / Lucknow / सपा के संभल दौरे पर केशव प्रसाद मौर्य ने दिया बड़ा बयान, कहा-घटना की मुख्य अपराधी समाजवादी पार्टी 

ट्रेंडिंग वीडियो