हिंदू धर्म के अनुसार दुल्हन की भरी जाती है मांग
शादी में कई रीति रिवाज और परंपराओं से रूबरू होते है। लंबे समय से इन रीति-रिवाजों को देखते आए है। हिंदू धर्म की शादी में दुल्हन की मांग में सिंदूर भरा जाता है। इसके पीछे कई अवधारण है। लेकिन अब इनमें बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते कुछ सालों में कई रस्मों जो काम दूल्हा करता था अब दुल्हन भी करने लगी है।
महिला की छाती पर उग आया सींग, देखकर डॉक्टर्स भी हैरान
दुल्हन ने भरी दूल्हे की मांग
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दूल्हन पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए दूल्हे की मांग में सिंदूर भर रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी के मंडप में दूल्हा और दुल्हन बैठे होते हैं। पहले दूल्हा अपनी दुल्हनिया की मांग में सिंदूर भरता है। इसके बाद फिर दुल्हन भी हाथ में सिंदूर लेकर दूल्हे की मांग भर देती है।
Video: अजीबोगरीब ‘हेयरकटिंग’ की वजह से मशहूर है ये शख्स, चौंकाने वाली हेयरस्टाइल ने लोगों की उड़ाई नींद
‘सिंदूर’ से लेकर ‘कुंवरदान’ तक निभाई रस्में
इस वीडियो में दुल्हन अपनी शादी में किए गए बदलावों के बारे में बताती नजर आ रही है। ट्विटर पर शेयर किए इसमें कहा कि वह अपनी शादी को कैसे प्रगतिशील रखना चाहती है। दूल्हन शादी के रीति-रिवाजों में बदलाव के बारे में बात करती है। पति के माथे पर सिंदूर लगाने से लेकर ‘कुंवरदान’ करने तक, वीडियो में बदली हुई रस्मों को दिखाया गया है।
जमकर कमेंट कर रहे हैं लोग
इस वीडियो को @BrahmaandKiMaa द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स दिल खोकर लाईक और कमेंट कर रहे है। लोगों को यह वीडियो पसंद नहीं आया। उनका कहना है कि शादी के रस्मों को तोड़ना ठीक नहीं है। वहीं अन्य लोगों ने कहा कि बदलाव होना चाहिए। अब तक इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।