23 साल की उम्र में यह महिला बन गई 11 बच्चों की मां, चाहती है 100 बच्चों का परिवार
श्री सांवलिया सेठ को मिले दान ने किया हैरान
राजस्थान (Rajasthan) के मेवाड़ में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ श्री सांवलिया सेठ (Shri Sanwaliya Seth) के मंदिर में 2 दिवसीय मासिक मेला चल रहा था। जहां पर लोग भारी मात्रा में इकट्ठे हुए थे। जब मेला खत्म हो गया तब श्री सांवलिया सेठ (Shri Sanwaliya Seth) मंदिर की दान पेटी (Donation Box) पहले दिन चतुर्दशी में खोली गई। जैसे ही दान पेटी खुली दान पेटी में रखें पैसों को देखकर लोगों के होश उड़ गए। वहां पर मौजूद लोगों को भी अपनी आंखों पर विश्वास नही हो रहा था। आपको बता दें कि इस मंदिर में इतना चढ़ावा चढ़ा था कि पैसे गिनते गिनते लोग थक गए थे ।दान पात्र में रखे रुपयों की गिनती दो दिनों में पूरी हुई।