दरअसल, मध्य प्रदेश के सीाएम शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan ) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को देखने पर नजर आता है कि राहुल गांधी कमलनाथ ( Kamal Nath ) की जगह भूपेश बघेल को मध्य प्रदेश का सीएम बता रहे हैं। शिवराज सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा ‘अरे! ये क्या? राहुल जी, भाषण में ही सही, समय पर किसान क़र्ज़ माफ़ी न करने पर आखिरकार आपने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बदल ही दिए! क्या बात है? आप जैसे महान व्यक्ति ही ऐसे बड़े काम चुटकी में कर सकते है।’ इसके बाद ये ट्वीट वायरल ( viral ) होने लगा और लोग इसे जमकर शेयर करने लगे।
चलिए अब आपको इस ट्वीट की हकीकत बताते हैं। दरअसल, शिवराज सिंह चौहान ने जो वीडियो शेयर किया वो आधा है और इस एडिट किया गया है। वहीं असली वीडियो को देखने के बाद साफ पता चलता है कि राहुल ने एमपी का सीएम कमलनाथ को ही बताया था। राहुल गांधी के इस भाषण का सीधा प्रसारण कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर किया गया था। राहुल ने पहले सीएम के नाम और फिर राज्य के नाम लिए। वहीं कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर ( Twitter ) अकाउंट पर असली वीडियो शेयर किया। ऐसे में ये साफ होता है कि शिवराज सिंह द्वारा शेयर किया वीडियो पूरी तरह गलत है।