मैनेजर की अंग्रेजी का उड़ाया मजाक
दरअसल, इस वीडियो में उजमा और दिया नाम की दो महिलाएं नजर आ रही है। दोनों ही इस्लामाबाद के मशहूर कैफे कैनोली की मालिक बताई जा रही हैं। वीडियो में दोनों महिलाएं अपने कैफे में 9 साल से काम कर रहे मैनेजर का मजाक उड़ाती दिख रही हैं। वीडियो में महिलाएं प्रबंधक से पूछती हैं कि उन्होंने अंग्रेजी कैसे सीखी। इस पर प्रबंधक कहते हैं कि उन्होंने अंग्रेजी भाषा पर पकड़ बनाने के लिए छोटे कोर्स किए हैं। दोनों महिलाएं अपने मैनेजर को अंग्रेजी में अपना परिचय देने के लिए कहती हैं। कमजोर अंग्रेजी की वजह से कैफे मैनेजर इस दौरान अपनी टूटी-फूटी अंग्रेजी से जूझता हुआ असहज दिखाई देता है।
यह भी पढ़े :— VIDEO : 12 साल के बच्चे ने स्कूल के वॉशरूम में किया ऐसा काम, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
बॉयकॉट कैनोली हुआ ट्रेंड
सोशल मीडिया पर वायरल वायरल होने के बाद यूजर्स ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे है। इस दौरान लोगों ने सोशल मीडिया पर बॉयकॉट कैनोली भी ट्रेंड शुरू हो गया है। लोगों ने लगातार वीडियो को लेकर विरोध जाहिर करते हुए दोनों महिलाओं की आलोचना भी की है। वहीं मामला बढ़ता देखकर कैनोली के आधिकारिक पेज पर माफी मांगी गई है। केनौली की तरफ से कहा गया है कि हम यूजर्स की प्रतिक्रिया से निराश हैं। उन्होंने कहा है कि हमारे वीडियो का मतलब यह नहीं है जो लोग समझ रहे हैं। अगर हमारी वीडियो से किसी को चोट लगी हो या नाराज हो तो हम माफी मांगते हैं।