scriptकमाल का हुनर : दोनों हाथ नहीं, ठुड्डी से खेलता है स्नूकर, दुनिया को दिया चैलेंज | muhammed ikram has no hands, chin is played snooker | Patrika News
हॉट ऑन वेब

कमाल का हुनर : दोनों हाथ नहीं, ठुड्डी से खेलता है स्नूकर, दुनिया को दिया चैलेंज

इंसान के अंदर अगर कुछ करने क जज्बा हो तो उसके कुछ भी असंभव नहीं है। कितने भी मुश्किल हालात हो उसको अपने लक्ष्य से वंचित कोई नहीं कर सकता है।
आज आपको ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे है। जिसकी काबिलियत की दुनियाभर में चर्चा हो रही है।

Oct 01, 2020 / 02:47 pm

Shaitan Prajapat

muhammed ikram

muhammed ikram

इंसान के अंदर अगर कुछ करने क जज्बा हो तो उसके कुछ भी असंभव नहीं है। कितने भी मुश्किल हालात हो उसको अपने लक्ष्य से वंचित कोई नहीं कर सकता है। आज आपको ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे है। जिसकी काबिलियत की दुनियाभर में चर्चा हो रही है। पाकिस्तान के मोहब्बत इकराम के दोनों हाथ नहीं है। इसके बावजूद वह स्नूकर का खिलाड़ी है। जी हां, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे है। इकराम ठुड्डी की मदद से स्नूकर खेलकर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा है। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो खूब वायरल हो रहे है।
यह भी पढ़ें

इस मंदिर में होती है सिर्फ मेंढक की पूजा, तंत्रवाद के लिए है मशहूर



muhammed ikram

खूब देखा जा रहा है वीडियो
पाकिस्तान के मोहब्बत इकराम के इस टैलेंट के के चर्चे दुनिया में हो रहे है। इकराम दुनिया के पहले स्नूकर खिलाड़ी है जो अपनी ठुड्डी का इस्तेमाल कर इस खेल को खेलता है। इकराम के दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद वह अपनी ठुड्डी से यह गेम खेल रहा है। हाल ही में उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पंजाब प्रांत के फैसलाबाद के नजदीकी शहर के ‘ब्लैक पॉट स्नूकर क्लब’ का है।


यह भी पढ़ें

कमाल का है ये फोटोग्राफ, तस्वीरें देख चक्करा जाएगा आपका दिमाग

https://youtu.be/sILrfOYu6fg

दूसरों को दी चुनौती
इकराम का कहना है कि दुनिया में कोई भी अपनी ठुड्डी से स्नूकर नहीं खेलता है। मैं अपनी काबलियत के साथ अपने देश का नाम रौशन करना चाहता हूं। उन्होंने आगे बताया कि मैं दूसरों को चुनौती देता हूं कि वे आएं और इस अंदाज में मेरे साथ स्नूकर खेलें। आपको बता दें कि उनकी आम जिंदगी में भी बहुत सी चुनौतियां है। उनके लिए खुद नहाना और खाना काफी मुश्किल होता है। उनका कहना है कि जब आपके पास हाथ होते हैं तो आप काम कर सकते है। लेकिन जब आपके पास हाथ ना हों तो काम करना मुश्किल हो जाता है। लोग ठुड्डी से स्नूकर खेलने वाली उनकी कला की तारीफ कर रहे हैं।

Hindi News / Hot On Web / कमाल का हुनर : दोनों हाथ नहीं, ठुड्डी से खेलता है स्नूकर, दुनिया को दिया चैलेंज

ट्रेंडिंग वीडियो