रेस जीतने से पहले ही मनाया जीत का जश्न
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कुछ दिन पहले ही एक वीडियो शेयर किया गया है। हालांकि यह वीडियो करीब 8 साल पुराना और अमरीका (United States Of America) के ऑरेगन (Oregon) राज्य का है। इस वीडियो में एक रेस दिखाई गई है जिसमें कुछ लोग दौड़ रहे होते हैं। दौड़ते-दौड़ते एक रेसर, जो दूसरे रेसर्स से काफी आगे होता है, फिनिश लाइन से पहले ही अपनी जीत का जश्न मानना शुरू कर देता है। जीत के जश्न में वह रेसर दौड़ते-दौड़ते अपना हाथ ऊपर उठाकर अपनी जीत की सुनिश्चितत्ता दर्शाता है।
तुरंत उड़े होश
रेस को जीतने से पहले ही जीत का जश्न मनाने का अफसोस उस रेसर को तुरंत ही हो जाता है। दौड़ते-दौड़ते वह रेसर धीरे हो जाता है। इस मौके का फायदा उठाते हुए एक दूसरा रेसर तेज़ी से दौड़ता हुआ सबसे आगे दौड़ रहे रेसर्स से आगे निकल जाता है।
यह देखकर पहले सबसे आगे दौड़ रहा रेसर तेज़ी से भागकर जीतने की कोशिश भी करता है पर पीछे से आगे आय रेसर तेज़ी से फिनिश लाइन को पार कर लेता है और जीत जाता है। ऐसे में रेस को जीतने से पहले ही जीत का जश्न मनाने की वजह से रेस के बाद उसके होश उड़ जाते हैं।