पुलिस ने भेड़ पर चलाया मुकदमा
यह अनोखा मामला अफ्रीकी देश दक्षिणी सूडान का बताया जा रहा है। सूडान के Eye Radio के मुताबिक भेड़ को पुलिस ने गिरफ्तर कर मुकदमा चलाया गया। इसके बाद उस पर हत्या का दोष भी सिद्ध हो गया। इस कालित भेड़ ने 45 साल की एधियु चॉपिंग नाम की महिला को घायल कर दिया, इलाके दौरान उसकी मौत हो गई है।
भेड़ पर महिला की हत्या का आरोप
मेजर एलिजेह माबोर के मुताबिक भेड़ ने महिला पर जब हमला किया तो उसकी कई पसलियां टूट गईं। हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई है। उसे बचाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन सफल नहीं हो सके। यह घटना Rumbek East में हुई है। पुलिस के अनुसार, इस घटना में मालिक की कोई गलती नहीं है और भेड़ ने ही महिला की हत्या का गुनाह किया है।
ये है दुनिया का सबसे अमीर गांव, हर नागरिक के खाते में हैं करोड़ों रुपए
भेड़ को हुई 3 साल की जेल
भेड़ पर हत्या का आरोप तय होने के बाद कोर्ट ने 3 साल जेल की सजा सुनाई है। अब वह अगले 3 साल तक सूडान के लेक्स स्टेट में मौजूद Aduel County मिलिट्री कैंप के मुख्यालय में रहेगी। कोर्ट ने भेड़ के मालिक को भी आदेश दिया कि वह मृतक महिला के परिवार को मुआवज़े के रूप में 5 गायें देंगे। करने वाली महिला और भेड़ का मालिक दोनों पड़ोसी है।