scriptपनडुब्बी से 40 किमी दूर और 400 मीटर गहरे पानी में दुश्मन को मार गिराने में सक्षम है यह मिसाइल | varunastra missile is capable of killing the enemy in deep water | Patrika News
होशंगाबाद

पनडुब्बी से 40 किमी दूर और 400 मीटर गहरे पानी में दुश्मन को मार गिराने में सक्षम है यह मिसाइल

भारतीय नौसेना को इटारसी से मिलेगी ‘वरुणास्त्र’ की शक्ति

होशंगाबादJun 19, 2020 / 11:12 am

KRISHNAKANT SHUKLA

varunastra missile news in mp

varunastra missile news

मनोज कुंडू की रिपोर्ट
होशंगाबाद। भारतीय सेना को आकाश, नाग, त्रिशूल और पिनाका जैसी ताकत देने वाली आयुध निर्माणी इटारसी अब नौसेना को ‘वरुणास्त्र’ मिसाइल (टारपीडो) की शक्ति भी देगी। टारपीडो एक स्वचलित विस्फोटक प्रक्षेपास्त्र है, जिसे किसी पनडुब्बी से सतह के ऊपर और भीतर दागा जा सकता है।

आपूर्ति करने का आदेश मिला
वरुणास्त्र 40 किमी की दूरी तक 400 मीटर पानी में गहराई में जाकर 74 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दुश्मन को ढेर कर सकता है। आयुध निर्माणी के पूर्व जीएम एचआर दीक्षित ने बताया कि नौसेना के लिए निर्माणी में इन्सेंसिटिव म्यूनिशंस की तकनीक को विकसित किया है। इसी वजह से बीडीएल विशाखापट्टनम से वरुणास्त्र मिसाइल की आपूर्ति करने का आदेश मिला है। यह निर्माणी के लिए गौरव की बात है।


इसलिए खास है ‘वरुणास्त्र’
वरुणास्त्र एक भारतीय उन्नत दिग्गज पनडुब्बीरोधी मिसाइल है। लक्ष्य से टकराने या नजदीक आने पर इसमें विस्फोट होता है। मिसाइल का वजन 1500 किग्रा, लंबाई 7 से 8 मीटर और व्यास 533 मिमी है। इसका विकास रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के नौसेना विज्ञान और तकनीकी प्रयोगशाला ने किया है।


अभी ये बनता है इटारसी निर्माणी में
बाल पाउडर, मिसाइलों के लिए प्रोपोलेट आकाश बूस्टर, नाग बूस्टर, त्रिशूल बूस्टर, पिनाका, आरजेट-61, पिचोरा, हिल्ना बूस्टर।

 

varunastra missile

गोला-बारूद में नोदकों की आपूर्ति के लिए हुई थी स्थापना
1969-70 में तत्कालीन रासायनिक उत्पादों वाली निर्माणियों में उच्च क्षमता के गोला-बारूद के लिए नोदकों की पूर्ति के लिए आयुध निर्माणी इटारसी की स्थापना हुई। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के इंटिग्रेटेड गाइडेड मिसाइल प्रोग्राम के तहत निर्माणी में नोदकों का उत्पादन किया जाता है।

इनका कहना है
सेना के लिए वरुणास्त्र मिसाइल की आपूर्ति करने का आदेश मिला है। यह निर्माणी के लिए गौरव की बात है।
शेखर पांडे, पीआरओ आयुध निर्माणी इटारसी

Hindi News / Hoshangabad / पनडुब्बी से 40 किमी दूर और 400 मीटर गहरे पानी में दुश्मन को मार गिराने में सक्षम है यह मिसाइल

ट्रेंडिंग वीडियो