scriptMonthly Horoscope Aries: दिसंबर में आप पर रहेगी शनि की कुदृष्टि, स्वास्थ्य से हो सकते हैं परेशान, व्यापार-नौकरी का ऐसा रहेगा हाल | Monthly Horoscope Aries Saturn evil eye will be on you in December masik rashifal mesh | Patrika News
राशिफल

Monthly Horoscope Aries: दिसंबर में आप पर रहेगी शनि की कुदृष्टि, स्वास्थ्य से हो सकते हैं परेशान, व्यापार-नौकरी का ऐसा रहेगा हाल

masik rashifal आपकी राशि मेष है और साल 2023 का आखिरी महीना आपके लिए कैसा रहेगा, यह खयाल आपके दिमाग में आ रहा है तो यहां पढ़ें दिसंबर मासिक राशिफल मेष 2023 (Mesh Masik Rashifal December 2023)..इसमें समझिए मेष राशिवालों के लिए दिसंबर में पारिवारिक, आर्थिक जीवन, करियर और शिक्षा के लिए क्या हैं संकेत…

Nov 21, 2023 / 03:23 pm

Pravin Pandey

mesh_rashi.jpg

मेष राशिफल दिसंबर 2023

मासिक पारिवारिक जीवन दिसंबर
आपकी राशि मेष है तो दिसंबर महीने की शुरुआत में आपके घर में मांगलिक आयोजन हो सकते हैं। इस समय आपका आसपास के लोगों से मेलजोल बढ़ेगा। इस समय दादा-दादी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें क्योंकि दोनों में से किसी एक की सेहत खराब हो सकती है। दिसंबर मासिक राशिफल के अनुसार इस महीने भाई या बहन में से किसी एक को आपसे आर्थिक मदद की जरूरत पड़ेगी। इस समय वे लोग आपसे किसी चीज की अपेक्षा रखेंगे। अच्छी बात यह है कि आप उनकी मदद करने के लिए सामने आएंगे।
व्यापार और नौकरी
आपकी राशि मेष है तो व्यापार और नौकरी के क्षेत्र में आप लोगों के लिए शुभ संकेत हैं। इस समय आप अच्छी आमदनी करेंगे और बचत करने में भी सफल होंगे। आपने पूर्व में कहीं निवेश किया हुआ है तो वहां से लाभ मिलेगा। इस समय व्यापार को विस्तार देने में चर्चा हो सकती है। यदि आप लोग कहीं नौकरी कर रहे हैं तो किसी बात पर सहकर्मियों से मतभेद हो सकता है। इस समय बात बढ़ सकती है। इस समय व्यर्थ के झगड़ों से बचें, वर्ना आपकी छवि दफ्तर में नकारात्मक बन सकती है।
शिक्षा और करियर
दिसंबर मासिक राशिफल के अनुसार मेष राशि के स्टूडेंट्स के लिए यह सप्ताह शानदार है। इस समय आपको परिवार के किसी सदस्य से मार्गदर्शन मिलेगा। ऐसे में उनके परामर्श को ध्यान से सुनें, यह भविष्य में आपके लिए लाभदायक रहेगा। इस समय आप अपने करियर पर बड़ा फैसलाले सकते हैं और यदि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो किसी क्षेत्र में काम करने का अवसर मिल सकता है। हालांकि आपकी रुचि कम होगी।
ये भी पढ़ेंः December Rashifal: दिसंबर में वृषभ राशि वालों पर मंगल भारी, राजनीति में मिलेगी निराशा, स्टूडेंट्स को सफलता

प्रेम जीवन मेष राशि
मासिक राशिफल मेष के अनुसार दिसंबर में आपके साथी का स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। इस समय ऐसी परिस्थिति न बनाएं कि उन्हें तनाव हो। कोशिश करें कि वे खुश रहें। यदि आप सिंगल हैं तो दिसंबर में आपकी किसी से बातचीत शुरू हो सकती है। हालांकि इस समय धैर्य और संयम से बातचीत करें वर्ना बात बिगड़ भी सकती है। आप रिश्ता ढूंढ़ रहे हैं तो सोशल मीडिया के माध्यम से रिश्ते का प्रस्ताव मिल सकता है। हालांकि इससे आपकी मां अप्रसन्न होंगी लेकिन बात आगे बढ़ने पर सभी को प्रसन्नता मिलेगी।
मेष राशिफल स्वास्थ्य
मासिक राशिफल मेष के अनुसार दिसंबर में आप लोगों को नसों और मांसपेशियों से संबंधित समस्याओं से परेशानी हो सकती है। इस समय शरीर में चोट लग सकती है, इसलिए सावधान रहें। दिसंबर के दूसरे हफ्ते में बाहर जाते समय सतर्क रहें वर्ना दुर्घटना हो सकती है। इस माह आपकी राशि पर शनि ग्रह की दृष्टि ठीक नहीं है, जिसका प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ेगा। इसके लिए माह के पहले शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर अपनी छाया का दान करें अर्थात एक पात्र में सरसों के तेल को डालकर उसमें अपना प्रतिबिंब देखें और फिर उसे दान कर दें।

आपका लकी नंबर और लकी कलर
दिसंबर में मेष राशि वालों का शुभ अंक दो और शुभ रंग हरा है। इसलिए साल के आखिरी महीने में आप इसी नंबर और रंग को प्राथमिकता देंगे तो आपको राहत मिलेगी।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Monthly Horoscope Aries: दिसंबर में आप पर रहेगी शनि की कुदृष्टि, स्वास्थ्य से हो सकते हैं परेशान, व्यापार-नौकरी का ऐसा रहेगा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो