आपकी राशि मेष है तो व्यापार और नौकरी के क्षेत्र में आप लोगों के लिए शुभ संकेत हैं। इस समय आप अच्छी आमदनी करेंगे और बचत करने में भी सफल होंगे। आपने पूर्व में कहीं निवेश किया हुआ है तो वहां से लाभ मिलेगा। इस समय व्यापार को विस्तार देने में चर्चा हो सकती है। यदि आप लोग कहीं नौकरी कर रहे हैं तो किसी बात पर सहकर्मियों से मतभेद हो सकता है। इस समय बात बढ़ सकती है। इस समय व्यर्थ के झगड़ों से बचें, वर्ना आपकी छवि दफ्तर में नकारात्मक बन सकती है।
दिसंबर मासिक राशिफल के अनुसार मेष राशि के स्टूडेंट्स के लिए यह सप्ताह शानदार है। इस समय आपको परिवार के किसी सदस्य से मार्गदर्शन मिलेगा। ऐसे में उनके परामर्श को ध्यान से सुनें, यह भविष्य में आपके लिए लाभदायक रहेगा। इस समय आप अपने करियर पर बड़ा फैसलाले सकते हैं और यदि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो किसी क्षेत्र में काम करने का अवसर मिल सकता है। हालांकि आपकी रुचि कम होगी।
मासिक राशिफल मेष के अनुसार दिसंबर में आपके साथी का स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। इस समय ऐसी परिस्थिति न बनाएं कि उन्हें तनाव हो। कोशिश करें कि वे खुश रहें। यदि आप सिंगल हैं तो दिसंबर में आपकी किसी से बातचीत शुरू हो सकती है। हालांकि इस समय धैर्य और संयम से बातचीत करें वर्ना बात बिगड़ भी सकती है। आप रिश्ता ढूंढ़ रहे हैं तो सोशल मीडिया के माध्यम से रिश्ते का प्रस्ताव मिल सकता है। हालांकि इससे आपकी मां अप्रसन्न होंगी लेकिन बात आगे बढ़ने पर सभी को प्रसन्नता मिलेगी।
मासिक राशिफल मेष के अनुसार दिसंबर में आप लोगों को नसों और मांसपेशियों से संबंधित समस्याओं से परेशानी हो सकती है। इस समय शरीर में चोट लग सकती है, इसलिए सावधान रहें। दिसंबर के दूसरे हफ्ते में बाहर जाते समय सतर्क रहें वर्ना दुर्घटना हो सकती है। इस माह आपकी राशि पर शनि ग्रह की दृष्टि ठीक नहीं है, जिसका प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ेगा। इसके लिए माह के पहले शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर अपनी छाया का दान करें अर्थात एक पात्र में सरसों के तेल को डालकर उसमें अपना प्रतिबिंब देखें और फिर उसे दान कर दें।
आपका लकी नंबर और लकी कलर
दिसंबर में मेष राशि वालों का शुभ अंक दो और शुभ रंग हरा है। इसलिए साल के आखिरी महीने में आप इसी नंबर और रंग को प्राथमिकता देंगे तो आपको राहत मिलेगी।