आलमारी की तरह दो दरवाजे वाले इन प्रीमियम फ्रिज में कंपनी ने नए डिजाइन से लेकर कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया है। कंपनी ने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इनको डिजाइन किया है, ताकि रोजाना की जरूरत में इनका इस्तेमाल किया जा सके। रेफ्रीजरेटर्स सेगमेंट में LG भारत की प्रमुख कंपनी है, कंपनी लगातार नए-नए इनोवेशन पर काम कर रही है। LG को भारत में आये हुए 25 से ज्यादा वर्ष हो चुके हैं और लगातार ग्राहकों को संतुष्ट भी कर रही है।
पुणे प्लेन में LG ग्राहकों के लिए साइड बाय साइड रेफ्रीजरेटर्स, डबल डोर रेफ्रीजरेटर्स और सिंगल डोर रेफ्रीजरेटर्स का निर्माण करेगी। साइड बाय साइड रेफ्रीजरेटर्स में LG का देश में 50.8% मार्केट शेयर है, जबकि FF 330L रेफ्रीजरेटर्स कैटेगरी में 40.7% मार्केट शेयर, DC रेफ्रीजरेटर्स कैटेगरी में 30.5% मार्केट शेयर और DC 240L रेफ्रीजरेटर्स कैटेगरी में 41.9% मार्केट शेयर है।