बजाज के Cool.iNXT की खासियत है कि इसे स्मार्टफोन ऐप आईआर रिमोट और डिजिटल कंट्रोल पैनल के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। इस कूलर में वाई-फाई और इंटरनेट जैसे धाकड़ फीचर दिए गए है ताकि आप आसानी से अपने मोबाइल से इसे कनेक्ट कर सके। इसके अलावा इसमें ऑटोमोड फीचर भी दिया गया है जो आपके कमरे के हिसाब से फैन की स्पीड और कूलिंग स्पीड को एडजस्ट करता है। साथ ही डिजिटल लाइट इंडिकेटर भी दिया गया है जो पानी कम होने पर आपको ये संकेत देने लगेगा।
इस कूलर में आइस चैंबर भी दिया गया है यानी अधिक गर्मी पड़ने पर इसमें बर्फ डालकर ठंडी हवा भी ले सकते हैं। यानी इस कूलर को लगाने के बाद घर में एसी की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इसमें एसी जैसे ही धाकड़ फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही मोबाइल के जरिए एक जगह बैठकर इसे कंट्रोल भी किया जा सकता है।