बॉडी में कैल्शियम और विटामिन डी की कमी कमर दर्द का सबसे बड़ा कारण होती है। यही कारण है कि इससे किसी भी उम्र के लोग प्रभावित होते हैं। बच्चों और महिलाओं में विशेषकर इस मिनिरल और विटामिन की कमी होती है। कैल्शियम और विटामिन डी की कमी से हड्डियां कमजोर और भुरभरी होने लगती हैं।
सुनकर अजीब लगे लेकिन ये सच है कि अगर शरीर में पानी की कमी होगी तो आपको कमर दर्द भी हो सकता है। डिहाइड्रेशन से हडि्डयों में सूखपन बढ़ता है और शरीर अपनी जरूरत के लिए इनसे ही पानी खींचने लगता है।
खराब पॉश्चर किसी भी अंग में दर्द का कारण होता है। अगर आप लगातार एक ही जगह पर बैठे रहते हैं या काम करते हैं तो आपके कमर-पैर और कुल्हे में दर्द होना तय है।
कमर दर्द का सबसे बड़ा कारण होता है एक्सरसाइज न करना। फिजिकल एक्टिविटी न करने से बोन्स सिकुड़ने लगती हैं और इससे दर्द होता है। कमर दर्द दूर करने के लिए करें ये उपाय-back Pain remedies
सरसो के तेल में मेथी को पका लें और इसे कमर पर लगा कर मालिश करें और फिर इसकी गर्म पानी से सिकाई कर लें। ये तुरंत आराम दिलाएगा।
हल्दी केवल एंटीसेप्टिक ही नहीं, बल्कि सूजन और दर्द को खींचने वाली भी होती है। दूध के साथ हल्दी का सेवन आपके कमर दर्द को तेजी से आराम देता है।
अजवाइन और अदरक को तिल के तेल में पका लें और इसमें बाद में कपूर मिला दें। इस तेल की मालिश से दर्द तेजी से दूर होता है। स्ट्रेचिंग (Strech)
बॉडी को स्ट्रेच करने से कमर दर्द चाहे जितना पुराना हो चला जाएगा। खड़े होकर पीछे की तरफ जितना हो सके झुकें। साथ ही कुछ अन्य कमर की एक्सरसाइज करें। बस कमर दर्द में आगे की ओर झुकने से बचें।
दर्द में दो तरह की सिकाई की जाती है, ठंडी और गर्म, दोनों ही दर्द को भगाने का कारगर उपाय माना गया है। इसके लिए हॉट वॉटर बैग को कमर के नीचे रखकर लेट जाएं। वहीं आइस बैग से सिकाई भी काफी आराम देती है।