केरल के थिएटर मालिकों ने ‘अवतार 2’ को रिलीज करने से इनकार कर दिया है।
सलमान खान ने कर ली चुपके से सगाई?
‘अवतार 2’ के डिस्ट्रीब्यूटर का कहना है कि मूवी के रिलीज होने के बाद पहले हफ्ते की कमाई का 60 फीसदी हिस्सा उन्हें दे दिया जाए, जबकि थिएटर्स के मालिक सिर्फ 55 फीसदी ही देना चाहते हैं। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो रहा है।अगर ऐसा होता है तो फिल्म की ओपनिंग पर काफी ज्यादा असर पड़ेगा क्योंकि केरल में 400 स्क्रीन है और अगर फिल्म इन 400 स्क्रीन्स पर रिलीज नहीं होती है तो जाहिर सी बात है, फिल्म की कमाई उस हिसाब से नहीं हो पाएगी जैसा इसके मेकर्स उम्मीद जता रहे हैं। हालांकि फिल्म रिलीज होने में 15 दिन का समय है, उम्मीद की जा रही है कि इस मामले को इन दिनों में आपसी बातचीत के जरिये सुलझा लिया जाएगा।
वहीं फिल्म विशेषज्ञों की मानें तो फिल्म का पहला पार्ट (Avatar) ने दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी थी। फिल्म को काफी सराहा गया था। करीब दो हजार करोड़ में बनी इस फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स, वीएफएक्स और बैकग्राउंड स्कोर काफी इंप्रेसिव लग रहे हैं। ऐसे में फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज है।