scriptपैरों की झनझनाहट को दूर करने में बहुत कारगर है ये योग, तुरन्त मिलेगा आराम | Yoga Asana To Get Rid of Numb Feet In Hindi | Patrika News
स्वास्थ्य

पैरों की झनझनाहट को दूर करने में बहुत कारगर है ये योग, तुरन्त मिलेगा आराम

रक्त संचार के ठीक न होने, लंबे समय तक एक ही जगह बैठकर काम करने या नसों की कमजोरी आदि इस समस्या के कुछ सामान्य कारण हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं किस योग के माध्यम से पैरों की झनझनाहट

Mar 24, 2022 / 04:42 pm

Tanya Paliwal

numb feet and legs, yoga for numb toes, yoga for numbness in feet, पैरों की झनझनाहट और सुन्न होना, योगासन, मजबूत मांसपेशियां, yoga for toe numbness,

पैरों की झनझनाहट को दूर करने में बहुत कारगर है ये योग, तुरन्त मिलेगा आराम

योग का हमेशा से ही हमारे जीवन में एक बड़ा महत्व रहा है। कई शारीरिक और मानसिक परेशानियों को दूर करने के लिए योग एक बेहतरीन तरीका हो सकता है। विभिन्न योगासनों द्वारा शरीर की अलग अलग समस्याओं से आराम पाया जा सकता है। इन्हीं समस्याओं में से एक है पैरों में होने वाली झनझनाहट या पैरों का सुन्न होना। रक्त संचार के ठीक न होने, लंबे समय तक एक ही जगह बैठकर काम करने या नसों की कमजोरी आदि इस समस्या के कुछ सामान्य कारण हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं किस योग के माध्यम से पैरों की झनझनाहट को दूर किया जा सकता है और इसके क्या फायदे हैं…

पैरों की झनझनाहट से आराम दिलाए तितली आसन

 

 

तितली आसन करने का तरीका

titli.jpg

तितली आसन करने के लाभ

1. गठिया अथवा जोड़ों के दर्द को दूर करने में सहायक

2. पैरों की नसों और मांसपेशियों को आराम पहुंचाए

3. पैरों में रक्त संचार बेहतर बनाने के लिए

4. पैरों में भारीपन या सुन्न होने की समस्या से आराम

5. पैरों में दर्द, कमजोरी और मेनोपॉज की समस्या में लाभकारी

6. थकान और एंजाइटी दूर करने में मदद कर सकता है

यह भी पढ़ें
 

प्रेग्नेंसी से लेकर खून की कमी में फायदेमंद है जौ का पानी, जानें इसके और भी लाभ

 

pair.jpg

Hindi News / Health / पैरों की झनझनाहट को दूर करने में बहुत कारगर है ये योग, तुरन्त मिलेगा आराम

ट्रेंडिंग वीडियो