scriptजानिए मूली के पत्तों के से बना सुपर इफेक्टिव ड्रिंक के बारे में जो शरीर को बहुत लाभ देता है | super effective drink made from radish gives many benefits to the body | Patrika News
स्वास्थ्य

जानिए मूली के पत्तों के से बना सुपर इफेक्टिव ड्रिंक के बारे में जो शरीर को बहुत लाभ देता है

सर्दियों में आने वाली सब्जियों में कई ऐसे नाम शामिल हैं जो हमारी सेहत के लिए काफी लाभदायक माना जाता हैं। इसी में एक है नाम मूली का भी है लेकिन लोग अक्सर मूली का सेवन कर मूली के पत्तों को फेंक देते हैं। असल में मूली के पत्तों के भी कई औषधीय गुण होते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं। मूली के पत्तों की कई लोग सब्जियां बनाना पसंद करते हैं लेकिन हम आपको मूली के पत्तों से बनी एक ऐसी सुपर ड्रिंक के बारे में बताएंगे जो आपके सेहत के साथ आपके स्वाद को भी बूस्ट कर देगी।

Nov 24, 2021 / 11:42 am

MD IMRAN AHMAD

super effective drink made from radish gives many benefits to the body

super effective drink made from radish gives many benefits to the body

नई दिल्ली : मूली के पत्तों में प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट क्लोरीन सोडियम आयरन मैग्नीशियम के साथ-साथ विटामिन ए विटामिन बी और विटामिन सी भी मौजूद होते हैं। ये सभी पोषक तत्व हमारे शरीर के लिए जरूरी हैं। इस बार जब मूली के परांठे बना रहीं हों तो मूली के पत्तों को फेंके नहीं क्योंकि हमारे पास आपके लिए एक सुपर इफेक्टिव ड्रिंक रेसिपी है।
मूली के पत्तों से इफेक्टिव ड्रिंक रेसिपी बनाने का तरीका
मूली के पत्ते की सुपर ड्रिंक बनाने के लिए सबसे पहले मूली के पत्तों को अच्छी तरह धो लें। पत्तों को धोने के बाद इसे बारिक टुकड़े में काट लें और पानी में उबाल लें। अब पानी को एक अलग बर्तन में रखें और पत्तों को अलग कर लें। इसे मिक्सी में पीस लें।अब इसमें स्वादानुसार सेंधा नमक थोड़ी कुटी हुई काली मिर्च और स्वाद अनुसार नींबू का रस मिलाएं। सुबह-सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से कई कष्ट दूर हो सकते हैं
किन समस्याओं का समाधान हैं मूली की ये सुपर इफेक्टिव ड्रिंक
1 वजन कम करने में सहायक
अपने वजन पर नियंत्रण पाने के लिए कई लोग डाइटिंग करते हैं, लेकिन डाइटिंग करते वक्त भूख बर्दाश्त नहीं होती। ऐसे में मूली के पत्ते से बनी सुपर ड्रिंक बेहद काम आ सकती है। दरअसल यह ड्रिंक भूख शांत करने में मदद करती है जिससे आप बेवक्त कुछ भी खाने से बचते हैं।
2 लो ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए बहुत लाभदायक है
मूली के पत्तों में सोडियम अच्छी मात्रा में होता है जो शरीर में नमक की कमी को पूरा करता। इस कारण लो ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए यह बहुत ही फायदेमंद है। इसमें मौजूद एंथेकाइनिन दिल के लिए फायदेमंद होता है।
3 कब्ज को रखे दूर
रोजाना सुबह खाली पेट मूली के पत्ते की इस ड्रिंक को पीने से आप कब्ज की समस्या से जल्दी छुटकारा पा सकती हैं। मूली के पत्तों में पर्याप्त मात्रा में फाइबर होता है, जो पेट के लिए काफी अच्छा है।
4 कैंसर से बचा सकती है ये ड्रिंक
मूली के पत्तों में विटामिन सी उच्च मात्रा में होता है जो एक एंटीऑक्सिडेंट की तरह काम करता है। इसमें मौजूद फाइटोकेमिकल्स और एन्थोसायनिन कैंसर से लड़ने में मदद करते हैं। साथ ही शरीर को कोलन पेट गुर्दा और आंतों जैसे घातक कैंसर से बचाते हैं।

Hindi News / Health / जानिए मूली के पत्तों के से बना सुपर इफेक्टिव ड्रिंक के बारे में जो शरीर को बहुत लाभ देता है

ट्रेंडिंग वीडियो