scriptस्कूल में पढ़ाई के लिए यह तरीका हुआ सुपरहिट, खुद के ब्लैक बोर्ड पर इस तरह पढ़ रहे हैं बच्चे | Government School Headmaster Initiative To Start Study With Distance | Patrika News
हजारीबाग

स्कूल में पढ़ाई के लिए यह तरीका हुआ सुपरहिट, खुद के ब्लैक बोर्ड पर इस तरह पढ़ रहे हैं बच्चे

सोशल डिस्टेंस के साथ पहले की तरह पढ़ाई को सुचारू रखने के लिए विकल्प खोजे जा रहे है (Government School Headmaster Initiative To Start Study With Distance) (Jharkhand News) (Hazaribagh News) (Dumka News) (Education In Coronavirus Pandemic) (Sapan Patrlekh)…

हजारीबागSep 26, 2020 / 05:49 pm

Prateek

स्कूल में पढ़ाई के लिए यह तरीका हुआ सुपरहिट, खुद के ब्लैक बोर्ड पर इस तरह पढ़ रहे हैं बच्चे

स्कूल में पढ़ाई के लिए यह तरीका हुआ सुपरहिट, खुद के ब्लैक बोर्ड पर इस तरह पढ़ रहे हैं बच्चे

(दुमका,हजारीबाग): Coronavirus ने हर तरह से जीवन को प्रभावित किया। शिक्षा व्यवस्था भी इससे बच नहीं पाई है। सोशल डिस्टेंस के साथ पहले की तरह पढ़ाई को सुचारू रखने के लिए विकल्प खोजे जा रहे है। इस दिशा में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर ने कमाल कर दिखाया है। सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सावधानियों को अपनाते हुए बच्चों को पढ़ाने का उन्होंने नायाब तरीका इजाद किया है। बच्चे स्कूल भी आएंगे, सुरक्षित तरीके से दूर-दूर रहकर शिक्षक की उपस्थित में पढ़ाई भी कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें

श्रद्धा ने मानी सुशांत के साथ पार्टी की बात, सारा ने भी दिए सवालों के जवाब

जी हां, झारखंड के दुमका जिले में सरकार स्कूल के हेडमास्टर सपन पत्रलेख ने यह संभव कर दिखाया है। दरअसल कोरोना के दौर में ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा मिला है पर मोबाइल व इंटरनेट नहीं होने से हर बच्चे तक इसकी पहुंच नहीं है। जिला मुख्यालय से 40 किलो मीटर दूर जरमुंडी ब्लॉक स्थित डुमरथर मिडिल स्कूल में 290 बच्चे पढ़ते हैं। गांव में इंटरनेट सेवा नहीं है। लंबे समय से स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही थी। इस पर हेडमास्टर सपन पत्रलेख ने एक युक्ति खोज निकाली। उन्होंने हर बच्चे के लिए दिवार पर अलग ब्लैक बोर्ड बनवा दिया। 50—50 के समूह में बच्चों को बुलाया जाता है। हर बच्चे का अपना ब्लैक बोर्ड है। यह एक निश्चित दूरी पर बने हुए हैं। शिक्षक भी अलग-अलग पारी में आकर बच्चों को पढ़ाते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान भी करते है।

यह भी पढ़ें

Coronavirus: WHO ने बढ़ रहे संक्रमण पर जताई चिंता, कहा- इस बार और बुरे हो सकते हैं हालात

इस बारे में बताते हुए स्कूल हेडमास्टर सपन पत्रलेख ने कहा कि स्कूल लंबे समय से बंद था। आगे भी स्कूल बंद रहने से छात्रों ने जो भी पढ़ा वह भूल सकते हैं। गांवों में इंटरनेट और मोबाइल सेवा उपलब्ध नहीं है जिससे ऑनलाइन क्लास ली जा सके। ऐसे में इस तरह पढ़ाने की योजना पर काम किया गया। आदिवासी बच्चे दीवार पर चित्रकारी करना जल्दी सीख जाते है, इसलिए गांव की दीवारों पर ही ब्लैक बोर्ड बना दिए गए। बच्चे भी इस प्रयोग के बाद स्कूल की तरफ खींचे चले आए। ज्यादातर बच्चों के ब्लैक बोर्ड उनकी घर की दीवार पर ही है तो स्कूल का समय होने पर वह तैयार होकर पढ़ने बैठ जाते हैं। चार जगह चिन्हित कर गांवासियों की मदद से पढ़ाने का स्थान बनाया गया है। हेडमास्टर के अलावा स्कूल में चार शिक्षक है। वह पारियों में अलग-अलग जगह जाकर लाउड स्पीकर से बच्चों को पढ़ाते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं।

यह भी पढ़ें

खाते में है जीरो बैलेंस तब भी इमरजेंसी में निकाल सकते हैं कैश, बैंक दे रही ये सुविधा

https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1309059196369989632?ref_src=twsrc%5Etfw

हेडमास्टर और उनके साथी शिक्षकों की इस पहल को काफी सराहा जा रहा है। मीडिया व सोशल मीडिया पर इनके इस कदम की चर्चा है। सीएम हेमंत सोरेन, जिला उपायुक्त और नीति आयोग तक इस कार्य की वाहवाही कर रहा है। हेडमास्टर पत्रलेख ने यह भी बताया कि डिप्टी कमिश्नर भी इन्हें समय-समय पर निर्देश देते रहे जिससे कक्षाएं आयोजित करने में आसानी हुई।

Hindi News / Hazaribagh / स्कूल में पढ़ाई के लिए यह तरीका हुआ सुपरहिट, खुद के ब्लैक बोर्ड पर इस तरह पढ़ रहे हैं बच्चे

ट्रेंडिंग वीडियो