scriptआदिवासियों के धर्मांतरण के मुद्दे ने पकड़ा जोर, पूर्व CM ने प्रत्यक्ष वीडियो शेयर कर सरकार पर बोला हमला | Former Jharkhand CM Raghubar Das Raised Conversion Issue | Patrika News
हजारीबाग

आदिवासियों के धर्मांतरण के मुद्दे ने पकड़ा जोर, पूर्व CM ने प्रत्यक्ष वीडियो शेयर कर सरकार पर बोला हमला

ट्वीटर पर एक वीडियो को शेयर कर मामले पर प्रकाश डालने की कोशिश की है (Former Jharkhand CM Raghubar Das Raised Conversion Issue) (Jharkhand News) (Ranchi News) (Hazaribagh News)…
 

हजारीबागSep 07, 2020 / 09:46 pm

Prateek

आदिवासियों के धर्मांतरण के मुद्दे ने पकड़ा जोर, पूर्व CM ने प्रत्यक्ष वीडियो शेयर कर सरकार पर बोला हमला

आदिवासियों के धर्मांतरण के मुद्दे ने पकड़ा जोर, पूर्व CM ने प्रत्यक्ष वीडियो शेयर कर सरकार पर बोला हमला

रांची,हजारीबाग: आदिवासी इलाकों में विभिन्न तरह के प्रलोभन देकर लोगों का धर्मपरिवर्तन कराए जाने के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं। आदिवासी बहुल झारखंड से भी बड़ी संख्या में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं। इस मुद्दे को लेकर राज्य के पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रघुबर दास ने हेमंत सोरेन सरकार को आड़े हाथ लिया है। दास ने ट्वीटर पर एक वीडियो को शेयर कर मामले पर प्रकाश डालने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें

‘बिग बॉस 13’ फेम कंटेस्टेंट Shehnaaz Gill का ट्रांसफॉर्मेशन लुक देख लोगों के उड़े होश,स्लिम फिगर के साथ आई नज़र

पूर्व सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि ”झारखंड में धर्म परिवर्तन जोरों पर है। हमारी सरकार ने धर्मांतरण पर रोक का कानून बनाया और कड़ाई से लागू कराया। इस कारण भय, जबरन, लोभ-लालच में होने वाले धर्म परिवर्तन पर रोक लग गई थी। सरकार बदलते ही फिर से हमारे भोले-भाले आदिवासी भाई-बहनों की संस्कृति नष्ट करने का काम शुरू हो गया है।’

 

https://twitter.com/dasraghubar/status/1302481432254713857?ref_src=twsrc%5Etfw

यह भी पढ़ें

Coronavirus : 24 घंटे में 94,000 नए केस आए सामने, संक्रमितों की 41.3 लाख

इस ट्वीट के साथ एक वीडियो पर शेयर किया गया है। इसे झारखंड का बताया जा रहा है। एक पास्टर इसमें आदिवासी महिला के सिर पर हाथ रखकर कई बाते कहता है इसके बाद को यीशु का प्रचार करने वालीं बना देता। थोड़ी देर बाद महिला गच्चा खाकर गिर जाती हैं। पास्टर उसे यीशु के नाम पर कुछ पहनाने को कहता है। पूर्व सीएम के इस ट्वीट पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं कई लोग केंद्र की बीजेपी सरकार से धर्मांतरण पर रोक लगाए जाने की मांग भी करते दिखाई दिए।

Hindi News / Hazaribagh / आदिवासियों के धर्मांतरण के मुद्दे ने पकड़ा जोर, पूर्व CM ने प्रत्यक्ष वीडियो शेयर कर सरकार पर बोला हमला

ट्रेंडिंग वीडियो