‘बिग बॉस 13’ फेम कंटेस्टेंट Shehnaaz Gill का ट्रांसफॉर्मेशन लुक देख लोगों के उड़े होश,स्लिम फिगर के साथ आई नज़र
पूर्व सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि ”झारखंड में धर्म परिवर्तन जोरों पर है। हमारी सरकार ने धर्मांतरण पर रोक का कानून बनाया और कड़ाई से लागू कराया। इस कारण भय, जबरन, लोभ-लालच में होने वाले धर्म परिवर्तन पर रोक लग गई थी। सरकार बदलते ही फिर से हमारे भोले-भाले आदिवासी भाई-बहनों की संस्कृति नष्ट करने का काम शुरू हो गया है।’
Coronavirus : 24 घंटे में 94,000 नए केस आए सामने, संक्रमितों की 41.3 लाख
इस ट्वीट के साथ एक वीडियो पर शेयर किया गया है। इसे झारखंड का बताया जा रहा है। एक पास्टर इसमें आदिवासी महिला के सिर पर हाथ रखकर कई बाते कहता है इसके बाद को यीशु का प्रचार करने वालीं बना देता। थोड़ी देर बाद महिला गच्चा खाकर गिर जाती हैं। पास्टर उसे यीशु के नाम पर कुछ पहनाने को कहता है। पूर्व सीएम के इस ट्वीट पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं कई लोग केंद्र की बीजेपी सरकार से धर्मांतरण पर रोक लगाए जाने की मांग भी करते दिखाई दिए।