युवती ने की महिला सिपाही से मारपीट आरोप है कि महिला सिपाही शीलू जो की गोरखपुर जिले के चौरा चौरी थाना इलाके के मरचहबा की रहने वाली है। वह कोतवाली पर सुबह 9 बजे से 12 बजे के लिए पहरा ड्यूटी पर तैनात थी। इसी बीच एक युवती अपने भाई कान्हा शुक्ला के बारे में पूछताछ की। बातचीत के दौरान दोनों के बीच कुछ कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया।
महिला सिपाही के तहरीर पर केस दर्ज महिला सिपाही ने आरोप लगाया कि युवती ने उसकी जमकर पिटाई की और सरकारी कामकाज में बाधा डालने का प्रयास किया है। मारपीट करने वाली युवती का नाम ऊंचा थोक निवासी निधि शुक्ला बताया जा रहा है। महिला सिपाही शीलू की शिकायत पर युवती के खिलाफ केस दर्ज कर उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
क्यों नाराज थी युवती ? बताया जा रहा है कि निधि के भाई कान्हा शुक्ला को पुलिस ने किसी मामले पूछताछ के लिए थाने लाई थी। जिससे नाराज होकर निधि थाने पहुंची और गुस्से के कारण महिला सिपाही से मारपीट कर ली।
केस दर्ज कर कार्रवाई जारी-एएसपी अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवती को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाली युवती के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।