एक हफ्ते के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करेंगे प्रमुख सचिव
मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग प्रशासन की लापरवाही, कर्तव्यहीनता तथा भूमिका के संबंध में जांच के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव को एक हफ्ते के भीतर जांच का विवरण पेश करने के निर्देश दिए हैं।
आरोपी डॉक्टर के खिलाफ होगी कार्रवाई
डिप्टी सीएम ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि फतेहपुर के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पीके गुप्ता द्वारा सरकार, शासन-प्रशासन के खिलाफ अभद्र एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के गंभीर आरोप लगे हैं। उन्होंने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव को आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। तबादला आदेश और उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करना डॉक्टर को भारी पड़ा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव ने डॉक्टर को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। डॉक्टर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
डिप्टी सीएम ने घटना को गंभीरता से लिया
चंदौली के पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. श्यामधर बिंद का शासन ने स्थानांतरण कर दिया। डॉ. श्यामधर बिंद ने स्थानांतरण आदेश का अनुपालन न करने तथा उच्च आदेशों की अवहेलना की। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना को गंभीरता से लिया है।