scriptछबील लगाकर की रोट्रेक्ट क्लब सदस्यों ने सेवा | water | Patrika News
हनुमानगढ़

छबील लगाकर की रोट्रेक्ट क्लब सदस्यों ने सेवा

छबील लगाकर की रोट्रेक्ट क्लब सदस्यों ने सेवा
जंक्शन बस स्टैण्ड के बाहर लगाई छबील

हनुमानगढ़Apr 22, 2023 / 10:09 pm

Manoj

छबील लगाकर की रोट्रेक्ट क्लब सदस्यों ने सेवा

छबील लगाकर की रोट्रेक्ट क्लब सदस्यों ने सेवा

हनुमानगढ़. आखा तीज के मौके पर रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सैन्ट्रल की युवा इकाई रोट्रेक्ट क्लब की ओर से जंक्शन के बस स्टेण्ड के बाहर ठण्डे मीठे जल व जलजीरे की छबील लगाई गई। रोट्रेक्ट क्लब के सदस्यों ने तन मन धन से निस्वार्थ भाव से सेवा दी। राहगीरों की तपती गर्मी में प्यास बुझाने के लिए जलजीरे व ठंडे मीठे जल का वितरण कर सेवा की गई। क्लब के आरसीसी अश्वनी गर्ग आशु ने बताया कि रोट्रेक्ट क्लब की ओर से समय-समय पर सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जाता है। इस मौके पर क्लब जेड़आरआर आशीष गुप्ता, क्लब अध्यक्ष कुणाल गोयल, पारस गर्ग, प्रतीक गोयल, यश अग्रवाल, हिमांशु जिन्दल, अंकुश गोयल और रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य हेमंत गोयल मौजूद थे।
निशुल्क जांच शिविर आज
हनुमानगढ़. नैशनल लेबोरेट्री एवं एक्सरे सेन्टर की ओर से निशुल्क शुगर जांच शिविर रविवार को लगाया जाएगा। संस्था निदेशक दिनेश गुप्ता ने बताया कि स्टार सिटी सुपर में सुबह 06:30 बजे से कैंप लगाया जाएगा। इसमें नि:शुल्क शुगर व बीपी जांच के साथ नि:शुल्क चिकित्सकी सेवाएं भी उपलब्ध रहेगी। शिविर में डॉ. संचिता आहुजा, हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहित चाचाण, आहार रोग विशेषज्ञ डॉ. अमनप्रीत कौर रोमाना अपनी सेवाएं देंगी।

Hindi News / Hanumangarh / छबील लगाकर की रोट्रेक्ट क्लब सदस्यों ने सेवा

ट्रेंडिंग वीडियो