हनुमानगढ़. घग्घर नदी के बहाव क्षेत्र में बरसात थमने पर इसमें पानी की आवक में कमी हो रही है। २७ जुलाई को गुल्लाचिक्का हैड पर ३०८०, खनौरी हैड पर १०७५, चांदपुर हैड पर २१५०, ओटू पर २४५०, घग्घर साइफन में ३८५० व नाली बेड में ३००० क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा था। इससे पहले २३ जुलाई को घग्घर नदी के गुल्लाचिक्का हैड पर २६४२२, खनौरी पर ११०००, चांदपुर में १२१०० क्यूसेक व ओटू हैड पर ४६०० क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा था। अब फिर शिवालिक कही पहाडिय़ों में बरसात होने पर इस नदी में पानी का प्रवाह तेज होने की उम्मीद है।