चेक बुक की गुमशुदगी दर्ज, उसी से काटकर देता चेक
हनुमानगढ़. विदेश भेजने के नाम पर ठगी मामले में टाउन पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी आजादविंद्र सिंह पुत्र श्री किशनसिंह कम्बोज निवासी सूरेवाला हाल पंजाबी मोहल्ला टाउन को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
चेक बुक की गुमशुदगी दर्ज, उसी से काटकर देता चेक
चेक बुक की गुमशुदगी दर्ज, उसी से काटकर देता चेक
– विदेश भेजने के नाम पर ठगी मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
– आरोपी के खिलाफ कई प्रदेशों में धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज
हनुमानगढ़. विदेश भेजने के नाम पर ठगी मामले में टाउन पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी आजादविंद्र सिंह पुत्र श्री किशनसिंह कम्बोज निवासी सूरेवाला हाल पंजाबी मोहल्ला टाउन को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। टाउन थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर संगठित अपराध, विदेश भेजने व सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी आदि से जुड़े अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत डीएसपी प्रशांत कौशिक के निर्देशन में मुकदमा संख्या 66/2021 धारा 420,406 आईपीसी में वांछित अपराधी आजादविन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ टाउन थाने के अलावा प्रदेश के अन्य थानों में भी मामले दर्ज हैं। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा एवं दिल्ली के भी विभिन्न थानों में कई प्रकरण दर्ज हैं। आजादविन्द्र सिंह को एएसआई कृष्ण कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने सायबर सेल के सहयोग से दबोचा। इसके लिए मुखबिरों का भी सहयोग लिया गया। आरोपी को उसके पंजाबी मोहल्ला स्थित निवास से गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल पुरूषोत्तम पचार, शंकर दयाल तथा कांस्टेबल ईश्वर व पंकज शामिल रहे।
ठगी का यह तरीका
पुलिस के अनुसार आरोपी आजादविन्द्र सिंह विदेश भेजने के नाम पर लोगों से संपर्क करता है। फिर वीजा जारी कराने का कहकर रुपए हड़प लेता है। बाद में कोई कारण बताकर कह देता है कि वीजा कैंसिल हो गया है। आरोपी इतना शातिर है कि उसने अपनी बैंक की चेक बुक की ऑनलाइन गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवा रखी है। जब कोई व्यक्ति वीजा कैंसिल होने की बात सुनकर उससे रुपए वापस मांगता तो उसे गुमशुदा बताई गई चेक बुक से ही चेक काटकर दे देता। बैंक से चेक बाउंस हो जाता। जब परिवादी कहीं शिकायत करता तो कह देता कि उसकी तो चेक बुक ही गायब है।
Hindi News / Hanumangarh / चेक बुक की गुमशुदगी दर्ज, उसी से काटकर देता चेक