scriptजमीन के लिए चाचा ने मारी भतीजे के गोली | land dispute | Patrika News
हनुमानगढ़

जमीन के लिए चाचा ने मारी भतीजे के गोली

जमीन के लिए चाचा ने मारी भतीजे के गोली गांव लीलांवाली में हुआ चाचा-भतीजे में जमीन विवाद

हनुमानगढ़Jun 12, 2023 / 07:01 pm

Manoj

land dispute

जमीन के लिए चाचा ने मारी भतीजे के गोली,जमीन के लिए चाचा ने मारी भतीजे के गोली

हनुमानगढ़. जमीनी विवाद के चलते चाचा ने अपने भतीजे पर पिस्तौल से गोली चला दी। हाथ से होते हुए गोली छाती में घुस गई। छर्रे लगने से भतीजा जख्मी हो गया। जो निजी अस्पताल श्रीगंगानगर में उपचाराधीन है। थाना प्रभारी सुभाषचंद्र कच्छावा से मिली जानकारी के अनुसार संगरिया क्षेत्र के चक दो एलएलडब्ल्यू लीलांवाली गांव के प्रहलाद कड़वा पुत्र ओमप्रकाश के साथ उसके भतीजों अनुरीत कड़वा व अंकुर का जमीन को लेकर विवाद है। थाना में प्रकरण पंजीबद्ध हैं। सोमवार सुबह करीब ११ बजे ९० हैड समीप खेत में प्रहलाद एवं अनुरीत (३५) पुत्र सुभाषचंद्र जाट के बीच विवाद हो गया। मारपीट में अचानक प्रहलाद ने पिस्तौल निकालकर फायर किया। हाथ पर छर्रे लगने से वह जख्मी हो गया। उसे गंभीर अवस्था में हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। जहां वह निजी अस्पताल में भर्ती है। घटनास्थल का मुआयना करने मौके पर उनके साथ डीएसपी प्रतीक मील, एसआई मांगेराम व लक्ष्मणसिंह समेत पुलिस टीम ने जाकर तथ्य जुटाए हैं।
उधर, घायल अनुरीत कड़वा का आरोप है कि उसका चाचा प्रहलाद कड़वा उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहता है। पूर्व में भी चाचा दो बार उस पर हमला कर चुका है। आज जमीन पर कब्जा करने की नीयत से उसका चाचा अपने पुत्र व साथियों के साथ आया था। मारपीट कर उसे जान से मारने के लिए फायरिंग की। बचने के लिए हाथ आगे किया तो गोली हाथ से निकलकर छाती में लगी। छर्रों से हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं। गोली छाती में धंसी है। उसकी मां को चोटें आई। अनुरीत ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दवाब व धन-बल के चलते पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। चार मामले पहले दर्ज हो चुके हैं। यह पांचवा हादसा है। इस संबंध में पुलिस को पहले सूचित किया था लेकिन कार्रवाई नहीं होने से उसकी परिणिति आज फायरिंग के रुप में सामने आई। गनीमत है कि वह जिंदा है। गोली निकलवाने के लिए उसे श्रीगंगानगर लाए हैं।
वहीं पुलिस टीम श्रीगंगानगर पर्चा बयान लेने के लिए रवाना होने और आरोपी को राउंडअप करने की जानकारी भी सामने आ रही है। जानकारी में आया कि कई दिनों से चल रहे विवाद में कुछ दिन पहले ढाणी दो एलएलडब्ल्यू में घुसकर सामान चुराने का आरोप प्रहलाद ने अनुरीत व अंकुर पर लगाया था। दस पैकेट नरमा बीज, पांच थैला सुपर व दो डीएपी खाद व गेट तोड़कर चुराने की बात कही। अनुरीत के घर जाकर ओलमा देने पर धमकी देने का आरोप लगाया था। पुलिस मामलों की जांच कर रही है। अभी फायरिंग को लेकर कोई मामला पंजीबद्ध नहीं हुआ है।

Hindi News / Hanumangarh / जमीन के लिए चाचा ने मारी भतीजे के गोली

ट्रेंडिंग वीडियो