scriptराजस्थान में मिली 5 किलो हेरोइन की खेप, पाक तस्करों ने बॉर्डर पार से भेजी | Hanumangarh News Consignment of 5 kg heroin found in Raisihannagar border area | Patrika News
हनुमानगढ़

राजस्थान में मिली 5 किलो हेरोइन की खेप, पाक तस्करों ने बॉर्डर पार से भेजी

विधानसभा चुनावों में पुलिस की अत्यधिक सख्ती के कारण सीमा पार से हेरोइन की तस्करी की घटनाओं पर एक बारगी तो विराम लग गया था लेकिन रविवार रात एक बार फिर तस्करों ने हेरोइन तस्करी का प्रयास किया लेकिन सीआइडी व पुलिस की सतर्कता से पाकिस्तान से भारत पहुंचाई गई

हनुमानगढ़Feb 06, 2024 / 11:18 am

Kirti Verma

raisingh_nagar_.jpg

Rajasthan News : विधानसभा चुनावों में पुलिस की अत्यधिक सख्ती के कारण सीमा पार से हेरोइन की तस्करी की घटनाओं पर एक बारगी तो विराम लग गया था लेकिन रविवार रात एक बार फिर तस्करों ने हेरोइन तस्करी का प्रयास किया लेकिन सीआइडी व पुलिस की सतर्कता से पाकिस्तान से भारत पहुंचाई गई 5 किलो हेरोइन की खेप तस्करों तक पहुंचने पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गई।

बरामद की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 30 से 35 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस तथा सीआईडी को यह खेप रायसिंहनगर सेक्टर के गांव 43 पीएस की रोही में लक्ष्मण सिंह के खेत में लावारिस हालात में पड़ी मिली। संभावना जताई जा रही है कि शनिवार-रविवार रात ड्रोन की सहायता से इसे बॉर्डर पार पहुंचाया गया है। हालांकि इस संबंध में कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं। हेरोइन की यह खेप जीरो लाइन से महज 1800 मीटर की दूरी पर मिली है। इस मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह बेनीवाल,जोनल ऑफिसर दीक्षा कामरा,एएसआई बलविंद्र सिंह व अन्य ने प्रेस वार्ता के दौरान किया।

पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि बॉर्डर पार से होने वाली हेरोइन तस्करी को रोकने के लिए सीआईडी तथा पुलिस सतर्क रहती है। सीआइडी को अपने सम्पर्क सूत्रों से सूचना मिली कि बॉर्डर पार से संदिग्ध गतिविधि होने वाली है। जल्द ही सीआईडी प्रभारी बलविंदर सिंह की सूचना पर को सूचना मिली थी कि एक किसान के खेत में लावारिस बैग पड़ा है,सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना सीआईडी के उच्चाधिकारियों को दी।

यह भी पढ़ें

खुशखबरी- आज भी राजस्थान के इतने शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए कीमत

सीआईडी की सूचना पर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बैग में दो बंडल थे,जिसमें लगभग 5 किलो हेरोइन थी। इसके बाद मौके पर डॉग स्कवॉड बुलाया गया। बॉर्डर पर आने जाने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की गई लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला। संभवतया: तस्करों को पुलिस की कार्रवाई का पता चल गया, जिसके बाद तस्कर एक बारगी भूमिगत हो गए। पुलिस उक्त क्षेत्र के मोबाइल टॉवर के अधीन आने वाले मोबाइल नम्बर की जांच करने के साथ बॉर्डर की तरफ आए संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी हेरोइन का एक बैग बरामद हुआ है। अभी और बैग की संभावना के चलते सर्च अभियान जारी है। समेजा पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच रायसिंहनगर थाना प्रभारी महावीर बिश्नोई को सौंपी गई है।

 


जोनल ऑफिसर दीक्षा कामरा ने बताया कि 2023 में सीआइडी की ओर से श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 23 तस्करी के मामलों में 68.500 किलो हेरोइन जब्त कर करीब 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा एक किलो डोडा पोस्त एवं एक पिस्टल एवं 23 कारतूस भी बरामद किए।

Hindi News / Hanumangarh / राजस्थान में मिली 5 किलो हेरोइन की खेप, पाक तस्करों ने बॉर्डर पार से भेजी

ट्रेंडिंग वीडियो