उसने आरपीएससी बोर्ड में जान-पहचान की बात कहते हुए नौकरी लगवाने को कहा। उसने विश्वास कर अपने परिवार की सुमित्रा, संतोष व जानकार रेणुबाला, भानूप्रताप, अनिता, प्रेम कुमार सहित कई अन्य अभ्यर्थियों को नौकरी लगवाने के लिए अनिल जोशी को अलग-अलग समय में 92 लाख 53 हजार रुपए दे दिए।
लेकिन उसने किसी भी अभ्यर्थी की नौकरी नहीं लगवाई। रुपए भी लौटाने से इन्कार कर दिया। पुलिस के अनुसार प्रकरण में वांछित आरोपी अनिल कुमार जोशी को गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। प्रकरण में अनिल जोशी की पत्नी ममता शर्मा व पुत्री अनन्या जोशी भी नामजद है। इनकी संलिप्तता का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।