scriptताकि गांवों में तैयार हों कोहली व धोनी, करेंगे माहौल तैयार | Patrika News
समाचार

ताकि गांवों में तैयार हों कोहली व धोनी, करेंगे माहौल तैयार

हनुमानगढ़. गांवों में खेलों का माहौल तैयार करने के लिए खेल स्टेडियम व खेल मैदान तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। इनका निर्माण पूर्ण करवाने के लिए जिला परिषद की ओर से सात करोड़ से अधिक का बजट स्वीकृत किया गया है। इससे क्रिकेट, फुटबॉल सहित अन्य खेलों के मैदान तैयार किए […]

हनुमानगढ़Dec 13, 2024 / 12:00 pm

Purushottam Jha

ताकि गांवों में तैयार हों कोहली व धोनी, करेंगे माहौल तैयार

ताकि गांवों में तैयार हों कोहली व धोनी, करेंगे माहौल तैयार

हनुमानगढ़. गांवों में खेलों का माहौल तैयार करने के लिए खेल स्टेडियम व खेल मैदान तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। इनका निर्माण पूर्ण करवाने के लिए जिला परिषद की ओर से सात करोड़ से अधिक का बजट स्वीकृत किया गया है। इससे क्रिकेट, फुटबॉल सहित अन्य खेलों के मैदान तैयार किए जा रहे हैं। जिससे गांवों से कोहली व धोनी जैसे खिलाड़ी निकल सकें। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडिय़ों को गांव में खेल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन प्राथमिकता के साथ कार्य कर रहा है।
ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए मानस अभियान के तहत प्रत्येक गांव में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। खिलाडिय़ों की अभिरुचि को दखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजना से कन्वर्जेन्स करते हुए आकर्षक खेल मैदान तैयार करने का निर्णय लिया गया है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओपी बिश्नोई ने बताया कि जिले में 62 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान व खेल स्टेडियम विकास कार्य के लिए 729 लाख रुपए की स्वीकृतियां जिला कलक्टर कानाराम द्वारा जारी की जा चुकी है।
उक्त खेल मैदान के कार्य प्रगतिरत हैं। शेष 205 खेल मैदान से वंचित ग्राम पंचायतों में यथाशीघ्र खेल मैदान के कार्य स्वीकृत करवाने को सभी विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इन खेल मैदानों में खेल गतिविधियों से संसाधनों, ट्रेक वगैरह विकसित किए जाएंगे। इस तर्ज पर ग्राम पंचायत चार एनआर (निहालपुरा), रामगढ़, फेफाना, भूकरका, रतनपुरा, लोंगवाला इत्यादि में खेल मैदान विकसित हो चुके हैं। जिसमें बच्चे क्रिकेट, फुटबाल वगैरह खेलते हैं। इसके चारों ओर घूमने के लिए ट्रैक निर्माण किया गया है। पौधरोपण भी किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के कार्य होने से युवाओं को खेलों में अवसर मिलेंगे।
खेल इसलिए जरूरी
जिला परिषद सीईओ के अनुसार युवाओं के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। खेल से शारीरिक व मानिसक स्वास्थ्य बेहतर रहता है। संगठित खेल खेलने से संगठन व भाईचारे की भावना का विकास होता है। युवाओं का खाली समय खेलों में व्यतीत होने पर नशे और मोबाइल से बचाएगा। इसी सोच के साथ मनरेगा सहित अन्य योजनाओं के सहयोग से गांवों में खेल मैदान तैयार किए जा रहे हैं।

Hindi News / News Bulletin / ताकि गांवों में तैयार हों कोहली व धोनी, करेंगे माहौल तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो