CG Election: जनवरी में संभावित चुनाव
इनमें पुरूष मतदाता 34338, महिला मतदाता 37827 है। इस तरह 3489 महिला मतदाता ज्यादा है। नगर पंचायत आमदी में 5728, कुरुद में 11096, मगरलोड में 4909, भखारा में 6298, नगरी में 9787 मतदाता है। सूत्रों ने बताया कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आचार संहिता लगने की संभावना है। जनवरी में निकाय चुनाव संभावित है। इधर दावेदार अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। इस बार नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव साथ-साथ होने की संभावना है। पंचायतों में उमीदवारों के आरक्षण को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रथम चरण में बैठक होगी। इसके बाद आरक्षण की प्रक्रिया की जाएगी।
महापौर व अध्यक्ष पदों का आरक्षण शासन करेगी। वार्ड पार्षदों का आरक्षण कलेक्टरों के माध्यम से होगा। इस बार नगरीय निकायों में महापौर व अध्यक्ष का चुनाव सीधे मतदाता करेंगे। भाजपा-कांग्रेस के संभावित दावेदार तैयारी में जुटे हैं।