CG Election 2025: 28 जनवरी तक खरीद सकते हैं नामांकन फार्म
हालांकि इनमें से किसी ने भी नामांकन जमा नहीं किया। प्रथम दिन सुबह 11.30 बजे महापौर पद के लिए निगम के पूर्व सभापति अनुराग मसीह ने नामांकन फार्म खरीदा। प्रत्येक वार्ड के नामांकन फार्म के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। महापौर के नाम निर्देशन के लिए कक्ष क्रमांक-1 में संचालित हो रही है। यहां रिटर्निंग आफिसर अपर कलेक्टर इंद्रा नवीनसिंह को जिम्मेदारी दी गई है। वार्ड क्रमांक 1 से 14 तक पार्षद के लिए नाम निर्देशन पत्र कक्ष क्रमांक-2 में बिक्री हो रही है। इसके लिए रिटर्निंग आफिसर आयुक्त प्रिया गोयल, वार्ड क्रमांक-15 से 27 तक के लिए कक्ष क्रमांक 3 के लिए रिटर्निंग आफिसर एसडीएम पवन प्रेमी और वार्ड क्रमांक-28 से 40 तक के लिए कक्ष क्रमांक-4 में नामांकन फार्म खरीदने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए रिटर्निंग अधिकारी कुकरेल तहसीलदार प्रेमलाल साहू को नियुक्त किया गया है। महापौर और पार्षद पद के दावेदार 28 जनवरी तक नामांकन फार्म खरीद सकते हैं।
वोटर लिस्ट की सबसे ज्यादा हुई बिक्री
कक्ष-क्रमांक-5 में निर्वाचक नामावली क्रय किया गया। सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक पहले दिन 51-52 वोटर लिस्ट का क्रय किया गया। इसकी सत्यापित प्रति लेने के लिए दावेदारों की भीड़ लगी रही। प्रत्येक वार्ड वोटर लिस्ट की सत्यापित प्रति के लिए अलग-अलग रेट निर्धारित किया गया था। निर्वाचन आयोग के नियमानुसार लोगों को तय शुल्क लेकर वोटर लिस्ट उपलब्ध कराया गया।
टैक्स क्लियर होना जरूरी
CG Election 2025: चुनाव प्रक्रिया को सरल और व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम कार्यालय में विशेष कक्ष बनाए गए हैं। कक्ष क्रमांक-5 में निर्वाचक नामावली क्रय कार्य व निर्वाचक नामावली की प्रामाणित प्रतिलिपि, कक्ष क्रमांक-6 में नाम निर्देश फार्म प्रदाय करना व निक्षेप राशि जमा करने से संबंधित केन्द्र स्थापित किया गया है। इसके अलावा निगम परिसर में पूछताछ सहायता केन्द्र और कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। बताया गया कि निर्वाचन के लिए अभ्यर्थी को अपने सभी प्रकार के टैक्स क्लियर करना आवश्यक है। इसके बिना एनओसी नहीं दी जाएगी।