पिस्तौल जब्त, दो जने गिरफ्तार
हनुमानगढ़. जंक्शन पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी सवार दो युवकों से अवैध पिस्तौल बरामद किया। उनके खिलाफ आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गाड़ी सवार बाबुलाल पुत्र डूंगरराम जाट निवासी वार्ड नौ लिखमीसर उत्तरादा जिला बीकानेर तथा राहुल पुत्र केशराराम जाट निवासी सुरनाणा पुलिस थाना लुणकरणसर हाल ग्रीन पार्क कॉलोनी जयपुर रोड बीकानेर के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल जब्त किया गया। आरोपियों से हनुमानगढ़ आने आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उत्पात मचाते चार युवक गिरफ्तार, पहले से कई मामले दर्ज
हनुमानगढ़. टाउन पुलिस ने उत्पात मचाते चार युवकों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी मोनिका बिश्नोई ने बताया कि हैड कांस्टेबल मनीष कुमार ने मय टीम के शांति भंग की आशंका में अनिल कुमार पुत्र रामचन्द्र बिश्नोई निवासी रावला सेखड़ा, हर्ष उर्फ हननी पुत्र राकेश राजपूत निवासी वार्ड तीन बिश्नोई मन्दिर के पास सूरतगढ़, मोहनलाल उर्फ मण्डा उर्फ मोनू पुत्र रामलाल वाल्मीकि निवासी वार्ड 12 पुरानी आबादी श्रीगंगानगर तथा राकेश पुत्र महावीर सिहाग निवासी वार्ड नौ किकरालीया पुलिस थाना रावतसर को गिरफ्तार किया। आरोपी अनिल कुमार पर पीएस पदमपुर में हत्या के प्रयास का एक प्रकरण दर्ज है। हर्ष उर्फ हननी के खिलाफ सूरतगढ़ शहर एवं सदर गंगानगर में आम्र्स एवं मारपीट के दो प्रकरण दर्ज हैं। मोहनलाल उर्फ मण्डा के खिलाफ पुलिस थाना जवाहरनगर व पुरानी आबादी जिला श्रीगंगानगर में हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट व मारपीट के पांच प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी राकेश सिहाग के खिलाफ रावतसर थाने में हत्या एवं मारपीट के दो मामले दर्ज हैं।