scriptDelhi में फिर मिली स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड | Schools in Delhi again received bomb threats, police and fire brigade reached the spot | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi में फिर मिली स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों को शनिवार को भी धमकी भरे ईमेल मिले है। मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा कि आज फिर से डीपीएस आरके पुरम, रयान इंटरनेशन स्कूल, वसंत कुंज सहित कई स्कूलों को बम की धमकी वाला ईमेल मिला है।

नई दिल्लीDec 14, 2024 / 10:06 am

Ashib Khan

Delhi school bomb threat

Delhi school bomb threat

Delhi school bomb threat: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों को शनिवार को भी धमकी भरे ईमेल (Delhi school bomb threat) मिले है। मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा कि आज फिर से डीपीएस आरके पुरम, रयान इंटरनेशन स्कूल, वसंत कुंज सहित कई स्कूलों को बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। पुलिस के मुताबिक आज सुबह 6:12 बजे यह मेल स्कूलों को मिला है। पुलिस ने कहा कि आज सुबह 6:12 बजे स्कूल को एक समूह मेल मिला है। धमकी मिलने के बाद स्कूलों ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी। अधिकारियों ने कहा कि सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस, बम डिटेक्शन टीम और अग्निशमन अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। 

शुक्रवार को भी मिली थी धमकी

बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को भी स्कूलों को धमकी मिली थी। शुक्रवार को डीपीसी रवि कुमार सिंह ने कहा दिल्ली भर के 30 स्कूलों को बम की धमकी वाले फर्जी ईमेल मिले हैं। डीसीपी ने कहा कि फर्जी धमकियों की जांच से पता चलता है कि स्कूलों को भेजे गए ईमेल देश के बाहर बनाए गए थे। मामले की सूचना मिलने पर स्कूलों को खाली करा दिया गया और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच की। 

इन स्कूलों को मिली धमकी

शुक्रवार को जिन स्कूलों को धमकियां मिलीं, उनमें पश्चिम विहार स्थित भटनागर पब्लिक स्कूल, श्रीनिवासपुरी स्थित कैम्ब्रिज स्कूल, ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल और डिफेंस कॉलोनी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल शामिल हैं। इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी के 40 से अधिक स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली थी और 30,000 अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांगी गई थी। यह ईमेल 8 दिसंबर को रात करीब 11:38 बजे आया था।

अरविंद केजरीवाल ने व्यक्त की चिंता

दिल्ली में स्कूलों को मिल रही धमकी पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चिंता व्यक्त की है। केजरीवाल ने बच्चों पर संभावित मनोवैज्ञानिक और शैक्षणिक प्रभाव पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर ऐसी घटनाएँ लगातार जारी रहीं तो इससे उनकी पढ़ाई और सेहत बाधित हो सकती है। 

Hindi News / National News / Delhi में फिर मिली स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड

ट्रेंडिंग वीडियो