scriptRajasthan Govt Jobs: राजस्थान में 5400 पदों पर भर्ती का रास्ता हुआ साफ, हाईकोर्ट ने परिणाम से हटाई रोक | Rajasthan Govt Jobs High court removed the stay on the result of junior and tehsil revenue accountant recruitment | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Govt Jobs: राजस्थान में 5400 पदों पर भर्ती का रास्ता हुआ साफ, हाईकोर्ट ने परिणाम से हटाई रोक

Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountant 2023: कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती-2023 के अंतर्गत करीब 5400 पदों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया। परिणाम जारी करने पर रोक के कारण भर्ती अटकी हुई थी।

जयपुरDec 07, 2024 / 10:28 am

Anil Prajapat

Rajasthan High Court
जयपुर। कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती-2023 के अंतर्गत करीब 5400 पदों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया। हाईकोर्ट ने भर्ती से संबंधित याचिकाओं को वापस लेने की अनुमति देते हुए खारिज कर दिया। न्यायाधीश समीर जैन ने पंकज कुमावत व अन्य की याचिकाओं पर शुक्रवार को यह आदेश दिया।
परिणाम जारी करने पर रोक के कारण पांच हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती अटकी हुई थी। सुनवाई के दौरान अतिरिक्त महाधिवक्ता बसंत सिंह छाबा ने कहा कि याचिकाकर्ता मेरिट में काफी नीचे हैं, इन्हें भर्ती में शामिल किए जाने के बावजूद ये नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होंगे।
भर्ती में 18 से 21 साल की उम्र के 474 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से 24 का ही चयन हुआ। राजस्थान सरकार ने इनका चयन निरस्त कर दिया, इसलिए परिणाम जारी करने पर रोक हटाई जाए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में पेपर लीक-डमी कैंडिडेट मामले में SOG का बड़ा एक्शन, दो सरकारी कर्मचारियों सहित तीन अरेस्ट

अपात्र को बाहर करें

समान पात्रता परीक्षा में 18 से 40 साल के अभ्यर्थी शामिल होते हैं, लेकिन कर्मचारी चयन बोर्ड ने 2023 में कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार पद के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल और स्नातक के साथ-साथ कंप्यूटर की योग्यता अनिवार्य की गई। इस भर्ती में कई अभ्यर्थी ऐसे थे जो 21 साल से कम उम्र के थे और उनमें से कई के पास कंप्यूटर की योग्यता भी नहीं थी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Govt Jobs: राजस्थान में 5400 पदों पर भर्ती का रास्ता हुआ साफ, हाईकोर्ट ने परिणाम से हटाई रोक

ट्रेंडिंग वीडियो