scriptरेडियोलोजिस्ट लगाने में सरकार फेल, 28 लाख की सोनोग्राफी मशीन फांक रही धूल | Government failed to install radiologist, 28 lakh sonography machine i | Patrika News
हनुमानगढ़

रेडियोलोजिस्ट लगाने में सरकार फेल, 28 लाख की सोनोग्राफी मशीन फांक रही धूल

रेडियोलोजिस्ट लगाने में सरकार फेल, 28 लाख की सोनोग्राफी मशीन फांक रही धूल- इस मशीन से सभी तरह के रोगियों की होनी थी जांच
हनुमानगढ़. राज्य सरकार ने अभी तक जिला अस्पताल में रेडियोलोजिस्ट नहीं लगाया है।

हनुमानगढ़Aug 14, 2021 / 08:36 pm

adrish khan

रेडियोलोजिस्ट लगाने में सरकार फेल, 28 लाख की सोनोग्राफी मशीन फांक रही धूल

रेडियोलोजिस्ट लगाने में सरकार फेल, 28 लाख की सोनोग्राफी मशीन फांक रही धूल

रेडियोलोजिस्ट लगाने में सरकार फेल, 28 लाख की सोनोग्राफी मशीन फांक रही धूल
– इस मशीन से सभी तरह के रोगियों की होनी थी जांच

हनुमानगढ़. राज्य सरकार ने अभी तक जिला अस्पताल में रेडियोलोजिस्ट नहीं लगाया है। इसकी वजह से 28 लाख रुपए की सोनोग्राफी मशीन धूल फांक रही है। सोनोग्राफी मशीन से सभी तरह के रोगियों की जांच होनी थी। फिलहाल एमसीएच यूनिट में गर्भवती की जांच की सुविधा है। यह सुविधा उस वक्त प्रभावित होती है, जिस दिन रेडियोलोजिस्ट साप्ताहिक अवकाश या फिर अवकाश पर होता है। इधर, राज्य सरकार ने कई माह पहले रेडियोलोजिस्ट डॉ. विवेक का तबादला चूरू कर दिया था। इनकी जगह पर अभी तक किसी भी रेडियोलोजिस्ट को नहीं
लगाया है। गौरतलब है कि डीएफटी फण्ड से जिला अस्पताल प्रशासन ने 28 लाख रुपए की लागत से कलर अल्ट्रासाउंड मशीन खरीदी थी। सोनोग्राफी की सुविधा शुरू करने के लिए उस वक्त के जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने जांच की दरों को भी तय कर दिया था। लेकिन इसके अगले ही दिन स्वास्थ्य विभाग ने रेडियोलोजिस्ट का तबादला कर दिया। इसकी वजह से सभी तरह के रोगियों की जांच सुविधा शुरू ही नहीं हो पाई। इसमें गर्दन, थायराइयड, ब्रेस्ट, एग्जीला, स्क्रोटम आदि की जांच के लिए 150 रुपए निर्धारित किए गए थे। यूएसजी कलर डोपलर के लिए 600 रुपए व ईकोकाडियोग्राफी के लिए 550 रुपए तय किए गए थे। जबकि रोगी के पेट की सामान्य सोनोग्राफी निशुल्क करने का निर्णय लिया था।
वर्तमान में यह है सुविधा
जिला अस्पताल में केवल गर्भवती की सोनोग्राफी की जांच की सुविधा है। यह जांच पूरी तरह निशुल्क है। एमसीएच यूनिट में सोनोग्राफी सेंटर स्थापित किया हुआ। ऐसे में अन्य रोगियों को सोनोग्राफी प्राइवेट लैब से करवानी पड़ रही है। इसके लिए रोगी या फिर उनके परिजनों को सोनोग्राफी जांच के लिए 700 रुपए से लेकर 1400 रुपए तक शुल्क देने पड़ रहा है। वर्तमान में जिला अस्पताल में ओपीडी समय में एमसीएच यूनिट में प्रतिदिन 25 से 30 सोनोग्राफी की जांच की जा रही है।
नहीं आई डिग्री
जिला अस्पताल में दो रेडियोलोजिस्ट है ंऔर वर्तमान में एमसीएच यूनिट में एक ही सोनोग्राफी मशीन का संचालन किया जा रहा है। इस मशीन से केवल जेएसएसवाई योजना के तहत गर्भवती की ही जांच की सुविधा है। ओपीडी समय में प्रतिदिन 25 से 30 जनों की ही जांच हो पाती है। दूसरे रेडियोलोजिस्ट का अभी तक रजिस्ट्रशन नहीं होने से नियमों के तहत जांच रिपोर्ट जारी नहीं कर सकते। इधर, नई कलर डोपलर सोनोग्राफी मशीन रेडियोलोजिस्ट के अभाव में धूल फांक रही है।
निकली जा रही है वारंटी अवधि
कंपनी की ओर से मशीन में किसी भी तरह की तकनीकी खामी आने के कारण दुरस्त की जाती है। लेकिन जब से मशीन खरीदी गई है। तब से इसका संचालन नहीं किया गया। ऐसे में 28 लाख रुपए में खरीदी गई मशीन की वारंटी अवधि भी निकल रही है।

Hindi News / Hanumangarh / रेडियोलोजिस्ट लगाने में सरकार फेल, 28 लाख की सोनोग्राफी मशीन फांक रही धूल

ट्रेंडिंग वीडियो