scriptचिह्नित लोगों के पास पहले भेजते लड़कियां, फिर हनी ट्रैप में फंसाकर ठगते, गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे | Patrika News
समाचार

चिह्नित लोगों के पास पहले भेजते लड़कियां, फिर हनी ट्रैप में फंसाकर ठगते, गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे

काम दिलाने के बहाने लड़कियों का देह शोषण करने व लोगों के पास भेजने के आरोप में महिला सहित तीन जने गिरफ्तार, मामले में अन्य की संलिप्तता जांच रही पुलिस

हनुमानगढ़Oct 25, 2024 / 10:03 pm

adrish khan

Three people, including a woman, were arrested for exploiting girls and sending them to people on the pretext of getting them work

Three people, including a woman, were arrested for exploiting girls and sending them to people on the pretext of getting them work

हनुमानगढ़. पहले तो काम दिलाने के बहाने युवतियों व नाबालिग लड़कियों को लेकर आते। फिर उनका देह शोषण करते तथा उनको चिह्नित लोगों के पास भेजकर उनको हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करते। अगर कोई उनके जाल में नहीं फंसता तथा पैसों की मांग पूरी नहीं करता तो नाबालिग लडक़ी के जरिए संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया जाता। इस तरह के अपराधों को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है।
मामले की जांच कर रही डीएसपी हनुमानगढ़ मिनाक्षी ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया कि लड़कियों का देह शोषण करने व उनको अन्य लोगों के पास भेजने के आरोप में लालचन्द उर्फ लाला (39) पुत्र दुलाराम मेघवाल निवासी वार्ड चार, धोलीपाल, रामजस मेघवाल (59) पुत्र डालूराम मेघवाल निवासी वार्ड चार, धोलीपाल तथा पूजा (29) पुत्री रामकुमार मेघवाल निवासी वार्ड सात संगरिया हाल हाउसिंग बोर्ड जंक्शन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी चिह्नित लोगों के पास नाबालिग लड़कियों को भेजकर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करवाने का भय दिखाकर रुपए ऐंठते थे। इस तरह की कई शिकायतें उनके खिलाफ सामने आई हैं, उनकी जांच की जा रही है। इसमें उनके साथ अन्य कोई भी संलिप्त है तो उसकी जांच की जा रही है। डीएसपी मिनाक्षी ने बताया कि 23 अक्टूबर को बाल कल्याण समिति ने एसपी को परिवाद भेजा था। उसके आधार पर महिला थाने में पोक्सो एक्ट आदि में मामला दर्ज किया गया। पीडि़त पक्ष से अनुसंधान कर आरोपियों की तलाश के लिए सउनि जसकरण सिंह व एचसी सुखविन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपियों को दस्तयाब कर पेश किया।

नकली मां बनी, काउंसलिंग में खुला राज

प्रकरण के अनुसार आरोपी रामजस व लालचंद ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर नाबालिग लडक़ी को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पूजा के पास उसके मकान में दस दिनों तक रखा। वहां लालचंद ने नाबालिग से बलात्कार किया। इसके बाद सभी आरोपियों ने पीडि़ता को चिह्नित लोगों के साथ मेल-जोल बढ़ाने तथा बाद में उनके खिलाफ बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज कराने का भय दिखाकर रुपए हड़पने के लिए कहा। इसके लिए आरोपी संगरिया थाने पीडि़ता को लेकर गए। वहां आरोपी महिला पूजा ने पीडि़ता की माता बनकर किसी चिह्नित व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराने को पेश हुई। संगरिया थाना प्रभारी तेजवंत सिंह ने महिला कांस्टेबल के जरिए पीडि़ता की काउंसलिंग कराई तो मामला खुला। पीडि़त बालिका ने पुलिस को बताया कि पूजा उसकी माता नहीं है। आरोपी उसको डरा धमका कर जबरन यहां बलात्कार का मामला दर्ज कराने के लिए लेकर आए हैं। इस पर थाना प्रभारी ने पीडि़ता की वास्तविक माता को तलब करवा कर उसके सुपुर्द बालिका को किया। साथ ही बाल कल्याण समिति को भी सूचित कर दिया। समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने पीडि़ता व उसकी माता से घटना की जानकारी लेकर मामला दर्ज कराने को लेकर परिवाद पेश किया।

लिव इन में आरोपी

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी लालचंद पिछले तीन-चार साल से आरोपिता पूजा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा है। उसके जरिए ही आरोपी गैंग चलाकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों की गिरफ्तारी में विशेष भूमिका सउनि जसकरण सिंह सुरेशिया चौकी प्रभारी, एचसी सुखविन्द्र सिंह व कांस्टेबल विक्रस सिंह महिला थाना की रही।

Hindi News / News Bulletin / चिह्नित लोगों के पास पहले भेजते लड़कियां, फिर हनी ट्रैप में फंसाकर ठगते, गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे

ट्रेंडिंग वीडियो