scriptएक दिन, तीन स्थान और 1816 यूनिट रक्त संग्रह | Former Minister and Leader of Opposition Rajendra Singh Rathore | Patrika News
हनुमानगढ़

एक दिन, तीन स्थान और 1816 यूनिट रक्त संग्रह

राजेन्द्र सिंह राठौड़ के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविरएक दिन, तीन स्थान और 1816 यूनिट रक्त संग्रहहनुमानगढ़, नोहर व पल्लू में लगे रक्तदान शिविर

हनुमानगढ़Apr 21, 2023 / 11:05 pm

Manoj

एक दिन, तीन स्थान और 2500 यूनिट रक्त संग्रह

एक दिन, तीन स्थान और 2500 यूनिट रक्त संग्रह

हनुमानगढ़. पूर्व मंत्री व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के जन्मदिन पर शुक्रवार को जिले भर में कई स्थानों पर रक्तदान शिविर लगे। इनमें लगभग २५०० यूनिट रक्त संग्रह किया गया। पूर्व मंत्री व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के जन्मदिन पर टाउन स्थित रॉयल पैराडाइज पैलेस में रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साह से रक्तदान किया। शिविर में जिला अस्पताल के सरकारी ब्लड बैंक, श्रीगंगानगर के पुरोहित ब्लड बैंक, कान्हाराम सहारण ब्लड बैंक, लाइफ लाइन ब्लड सेंटर, भटनेर ब्लड सेंटर,रुधिरा ब्लड सेंटर,रामपाल ब्लड सेंटर जयपुर की टीमो ने 1816 यूनिट रक्त संग्रहण किया। रक्तदातान कार्यक्रम के संयोजक भाजपा जिला उपाध्यक्ष कविंद्र सिंह शेखावत, श्रीकृष्ण वर्मा, शराफत अली सहित पूर्व सभापति राजकुमार हिसारिया, भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, अमित सहू आदि द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कविंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्व कल्याण की भावना से प्रेरित होकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाए जा रहे मानव सेवा सप्ताह व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के जन्मदिवस पर पूरे प्रदेश में सामाजिक सरोकार के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है।
५६० यूनिट रक्त संग्रह
नोहर. राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा पंचायत राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक काशीराम गोदारा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सेक्टर नम्बर पांच में आयोजित इस शिविर में गांव व शहर से बड़ी सख्या में लोगों ने रक्तदान किया। इस रक्त दान शिविर में 560 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। जिसमें महिलाओं की भी भागीदारी रही। इस अवसर पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. दौलत चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, डॉ मुकेश, पूर्व पार्षद सुभाष सोनी, अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन बीकानेर सम्भाग अध्यक्ष डॉ श्रेय सिपानी, डॉ मोनिका गुप्ता, बेबी पारीक, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष राम किशन भाकर, बिदबिराना सरपंच रामप्रताप सहारन, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रमेश बेनीवाल आदि मोजूद रहे।
204 यूनिट रक्त संग्रह
पल्लू. कस्बे की जाट धर्मशाला में शुक्रवार को विधानसभा प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रजनीश हॉस्पिटल ब्लड बैंक द्वारा 204 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। कार्यक्रम के आयोजक भीमसिंह शेखावत व विनोद जाखड़ ने कहा कि विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिन के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों के साथ-साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल सिहाग व जिप सदस्य पवन सिहाग, समाज सेवी भीम सिंह शेखावत, संदीप सिंह, ताराचंद थालोड़, भीमसेन सिहाग, महेंद्र सिंह, मामराज कुकणा, देवी सिंह, सुरजन सिंह भाटी, मदन सिंह, जय करण मान, रवि सांखला सहित पार्टी कार्यकर्ता और रक्तदाता मौजूद रहे।
परिंडे लगाए, पशुओं को चारा खिलाया
भादरा. भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री रवि बंसल ने अपनी टीम के साथ गांव निनाण में शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व विधानसभा क्षेत्र चूरू के विधायक राजेन्द्र राठौड़ का जन्मदिवस मनाया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के गांव निनाण के श्री श्याम मंदिर में हवन व पूजा अर्जना से किया गया। इसके उपरांत निनाण गांव के रामदेव मंदिर, न्यागल स्कूल, शेरपुरा गौशाला में भादरा में पक्षियों के लिए परिंडे बांधे, साथियों ने शेरपुरा गौशाला में गायों के लिए हरा चारा व गुड़ खिलाया, बाईपास के बालाजी ईंट भटे पर जरूरतमंद बच्चों को कॉपी, किताबें वितरण की गई। इस अवसर पर रवि बंसल, संदीप सिंगल, आत्मा विश्नोई, राजपाल ढाका, मुकेश शर्मा, संजय पूनिया, भीम गोदारा, बजरंग मेघवाल,राजेश पारीक, कमलेश हिंदुस्तानी, संदीप जगल, रमेश फोगला, घासी चोटियां, आंनद बंसल व अन्य सम्मलित रहे।

Hindi News / Hanumangarh / एक दिन, तीन स्थान और 1816 यूनिट रक्त संग्रह

ट्रेंडिंग वीडियो