गांधी नगर को मैन मार्केट से जोडऩे के लिए 2.44 चौड़ाई का फुट ओवरब्रिज निर्माण होगा। इससे गांधीनगर में स्थित कई वार्ड के वासियों को जंक्शन के मुख्य बाजार आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। रेलवे लाइन के उसपार करीब दस हजार की आबादी को राहत मिलेगी। गांधीनगर वासी फुटओवरब्रिज के जरिए पैदल बाजार आ जा सकेंगे। इससे ईंधन की भी बचत होगी। गांधीनगर फुटओवरब्रिज निर्माण की योजना विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुई थी। उस वक्त रेलवे ने साढ़े पांच करोड़ रुपए की डिमांड की थी। नगर परिषद ने इतना फंड नहीं होने का हवाला देते हुए डीपीआर को रिवाइजड करने का प्रस्ताव मंडल से पारित कर रेलवे को भिजवाया था।
गांधीनगर के नागरिक अंडरपास और एफओबी निर्माण की मांग काफी वर्षों से कर रहे थे। गांधीनगर के वासियों के लिए अंडरपास का निर्माण तो हो चुका है। जो कि जंक्शन की कल्याण भूमि से होकर निकलता है। इसी साल एफओबी का भी निर्माण होने से गांधीनगर के वासी जंक्शन के मुख्य बाजार में पैदल ही आ जा सकेंगे।
ड्राइंग में फेरबदल होने के कारण कार्य शुरू होने में समय लगा था। अब तेजी से कार्य हो रहा है। उम्मीद है कि इसी साल सितंबर में एफओबी बनकर तैयार हो जाएगा।
विक्रम सिंह, सहायक अभियंता, रेलवे।