scriptदूल्हा-दुल्हन व बारातियों को छोड़ थाने पहुंचे 15 गाड़ियों के ड्राइवर, तमाशबीनों की लगी भीड़ | Drivers arrived at police station Except for the bride groom and Barat | Patrika News
हनुमानगढ़

दूल्हा-दुल्हन व बारातियों को छोड़ थाने पहुंचे 15 गाड़ियों के ड्राइवर, तमाशबीनों की लगी भीड़

गाड़ियां छह घंटे तक खड़ी रही पुलिस थाने
 
 
 

हनुमानगढ़May 18, 2019 / 03:33 pm

abdul bari

car
संगरिया.

गाड़ी में सवारी बिठाने की मामूल सी बात इस कदर बढ़ गई कि बारातियों व गाड़ी चालकों में विवाद हो गया। बारातियों ने गाड़ी चालकों के साथ कथित रुप से मारपीट की व उनके वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। इससे आहत बारात में आए सभी टैक्सी चालक एकजुट होकर गाडिय़ों समेत पुलिस थाना पहुंच गए। इनमे दूल्हा-दुल्हन के लिए सजाई फोरच्यूनर कार का चालक भी शामिल था।
मिली जानकारी अनुसार गुरुवार रात को उपखंड के गांव हरिपुरा की एक लड़की की शादी गांव बेहरवाला (टिब्बी) निवासी एक युवक के संग होनी थी। दूल्हे के परिजन ऐलनाबाद (हरियाणा) से बारात के लिए 14 फॉर व्हीलर गाडिय़ां व डोली के लिए एक कार किराए पर लीं। आठ सवारी के हिसाब से सवारी बैठाने के निर्देश दिए। लेकिन रात को 12 बजे कुछ बारातियों ने तीन चार बारातियों को लेकर बेहरवाला जाने की बात कही। कार चालकों ने इंकार किया तो कथित रुप से बारातियों ने मारपीट करना शुरु करते हुए गाली गलौच किया। जिस पर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे वे सभी खाली गाडिय़ां लेकर पुलिस थाने मे आ गये। आरोप है कि बारातियों ने एक कार एचआर 24 वी 4754 का मैन शीशा तोड़ दिया। चालक सुरेंद्र शेखावत, महेंद्र गोदारा, मंदीपसिंह, प्रहलाद, सोनू व अन्य वाहन चालकों ने पुलिस थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बारात में शामिल कुछ लोगों ने गाड़ी मालिक अशोक मीणा निवासी ऐलनाबाद से मारपीट की। जेब से 15 हजार रुपए निकाल लिए।
तमाशबीनों की लगी भीड़

कुछ देर बाद दूल्हे पक्ष के लोग आ गए। एसआई राजेश आर्य ने दोनों पक्षों से समझाईश की। इस बीच उन्होंने दूल्हे की कार गांव भेज दी। आखिरकार करीब साढ़े छह घंटे बाद दस बजे परिजनों ने गाडिय़ों का पूरा किराया देनेे, वाहनों के नुकसान भरपाई करने व माफी मांगने पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया। इस बीच पुलिस थाने के सामने काफी तादाद में खड़ी गाडिय़ों को देख लोग कई तरह के कयास लगाते रहे। तमाशबीनों की भीड़ रही। हालांकि इस आशय का कोई मामला पुलिस थाना में दर्ज नहीं हुआ।

Hindi News / Hanumangarh / दूल्हा-दुल्हन व बारातियों को छोड़ थाने पहुंचे 15 गाड़ियों के ड्राइवर, तमाशबीनों की लगी भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो