आबादी से लेकर सीमा विवरण व नक्शा भेजने के निर्देश
उक्त जानकारी में गांव की आबादी से लेकर सीमा विवरण व नक्शा भेजने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत को शहरी क्षेत्र में शामिल करने के संदर्भ में स्पष्ट राय देने के निर्देश दिए है। गत 31 दिसंबर से 19 जनवरी 2025 तक परिसीमांकन के प्रस्तावों पर आपत्ति आमंत्रित की गई थी। 20 जनवरी से 8 फरवरी तक आपत्तियों पर टिप्पणी कर राज्य सरकार को भिजवाया जाना है। अब 15 फरवरी तक रिपोर्ट भेजने के निर्देश
9 फरवरी से एक मार्च के बीच राज्य सरकार को आपत्तियों का निस्तारण एवं प्रस्तावों का अनुमोदन किया जाएगा। अब 15 फरवरी तक
नगर परिषद सीमा में वृद्धि को लेकर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।
पूर्व में नगर परिषद ने यह भेजा था प्रस्ताव
नए चकों को शामिल करने के लिए नगर परिषद
हनुमानगढ़ ने प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया था। उक्त प्रस्ताव के अनुसार 16 हजार की आबादी को शामिल करने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। शहरी क्षेत्र में गांव कोहला, सतीपुरा, चक ज्वालासिंह वाला, अमरपुरा थेड़ी, श्रीनगर, एक, दो व तीन केएनजे के चकों को शामिल करने की योजना तैयार पड़ी है। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत सतीपुरा के 45 व 50 एनजीसी, चक ज्वालासिंह वाला के 45 व 51 एनजीसी को शामिल किया जा सकता है। इसी तरह ग्राम पंचायत अमरपुरा थेड़ी के 10 व 13 एचएमएच को शहरी क्षेत्र से जोड़ा जाएगा। ग्राम पंचायत कोहला की 12, 14, 16 व 17 एचएमएच की आबादी शहरी क्षेत्र में शामिल होगी और ग्राम पंचायत श्रीनगर की 18 एचएमएच आबादी भी नगर परिषद हनुमानगढ़ की सीमा से जोड़ा जाएगा।